
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। एक तरफ उनकी कुर्सी खतरे में है और वहीं दूसरी ओर उनके अपने भी साथ छोड़ते जा रहे हैं। हाली ही में इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने ट्वीट कर पाकिस्तानी पीएम का मजाक उड़ाया है।

इमरान खान की पूर्व पत्नी ने कसा तंज
रेहम खान ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान की फोटो शेयर की है। इस मीम में दोनों नेता आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। फोटो के ऊपर लिखा है- ‘मैंने सब इंतजाम कर लिया है, IPL में कॉमेंट्री करेंगे दोनों भाई मिलकर’। इस पर इमरान की पूर्व पत्नी ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘मैं कपिल शर्मा शो को एक बेहतर मैच मानती हूं’।
सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने किया ये दावा
जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा और ISI प्रमुख के साथ इमरान खान ने मुलाकात की थी। कयास लगाए जा रहे थे कि सेना ने भी इमरान की कुर्सी बचाने में मदद करने से इनकार कर दिया है। लेकिन अब इमरान सरकार के सूचना मंत्री फवाद चौधरी मजबूती से ये दावा भी कर रहे हैं कि सेना प्रमुख ने इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा है।
आखिरी गेंद तक मैच खेलेंगे इमरान!
फवाद चौधरी ने बाजवा और इमरान खान के बीच मुलाकात की पुष्टि तो की, लेकिन इस्तीफे पर बात होने को खारिज कर दिया। फवाद चौधरी के मुताबिक न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही इमरान खान इस्तीफा देंगे।
इमरान आखिरी गेंद तक मैच खेलेंगे, हार जीत वोटिंग से तय होगी। इमरान को आज अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में बहस का सामना करना होगा। प्रस्ताव पर आज से चर्चा शुरू हो रही है। इसके बाद माना जा रहा है कि 3 या 4 अप्रैल को वोटिंग भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन कैंसिल; आर्मी चीफ और ISI डीजी से मुलाकात के बाद लिया यू-टर्न