भोपालमध्य प्रदेश
ट्रेंडिंग

हड़ताल का तीसरा दिन : आज हॉस्टल के बाहर सामान रखकर जूडा का प्रदर्शन, जीएमसी ने दिया 22 जूडा को हॉस्टल खाली करने का नोटिस

डॉ. हरीश पाठक का कहना है हमारा प्रदर्शन आज भी जारी है। आज हम अपना प्रदर्शन हॉस्टल से सामान बाहर निकालकर सड़क पर रखकर कर रहे हैं।

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज के 3 जूनियर डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन बहाल करने की मांग कर रहे जूडा की हड़ताल का आज तीसरा दिन है। पिछले दो दिनों से हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स से जीएमसी प्रबंधन नाराज होने के साथ ही सख्त हो गया है। गुरूवार को जीएमसी डीन डॉ. जितेन शुक्ला ने चीफ वॉर्डन को आदेश जारी कर जूडा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरविंद मीणा, भोपाल इकाई के अध्यक्ष डॉ. हरीश पाठक, डॉ. शुभम चौरसिया सहित 22 जूनियर डॉक्टरों को हॉस्टल खाली कराने को कहा है।

इधर, जूडा के भोपाल इकाई के अध्यक्ष डॉ. हरीश पाठक का कहना है हमारा प्रदर्शन आज भी जारी है। आज हम अपना प्रदर्शन हॉस्टल से सामान बाहर निकालकर सड़क पर रखकर कर रहे हैं। वहीं, जूडा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरविन्द मीणा ने बताया कि उनकी हड़ताल को इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर के जूडा ने समर्थन देते हुए 24 घंटे में पंजीयन निरस्तीकरण का आदेश वापस लेने का अल्टीमेटम दिया था। 3 दिन बीतने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार से सभी 6 मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर भी काम बंद हड़ताल पर जा सकते हैं।

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के तीन पदाधिकारियों के पंजीयन निरस्त करने के लिए एनएमसी को पत्र लिखे जाने का मुद्दा गरमा गया है। इसको लेकर बुधवार से शुरू हुए गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हडताल तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। हड़ताल के चलते हमीदिया, सुल्तानिया और टीबी अस्पताल की व्यस्थाएं बिगड़ने लगी हैं।

दो दिन की हड़ताल में करीब एक दर्जन मरीज हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल से छुट्टी कराकर दूसरे
अस्पतालों में जा चुके हैं। इनमें से 10 मरीज डॉक्टरों की सहमति के बिना ही चले गए। ऐसी जानकारी मिली है कि गुरुवार को लामा (लीव अगेंस्ट मेडिकल एडवायज) के करीब 10 केस हुए हैं। हमीदिया और सुल्तानिया में रोजाना करीब 50 आॅपरेशन होते हैं। इनमें से 20 बडेÞ आॅपरेशन होते हैं। गुरुवार को दो दर्जन इलेक्टिव सर्जरी टालनी पड़ी। हालांकि प्रबंधन के मुताबिक दोनों दिन इमरजेंसी और मेजर सर्जरी हुर्इं हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button