ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश : सीहोर जिले के आनंद मेले में विवाद, खूब चले पत्थर… बेल्ट और लाठी; 7 लोग घायल

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में बीती रात आनंद मेले में जमकर उपद्रव हुआ। इस दौरान जमकर पत्थर, बेल्ट और लाठियां चलीं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पथराव करते और बेल्ट से मारते हुए युवक दिख रहे हैं। जिसके चलते 7 लोग घायल हो गए। घायल का आरोप है कि, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा युवतियों के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। वहीं बजरंग दल और हिंदूवादी नेताओं ने देर रात तक थाने के बाहर जमकर हंगामा किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

क्या है पूरा मामला

साप्ताहिक अवकाश रविवार का दिन होने के चलते आष्टा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग आनंद मेले में पहुंचे थे। इस भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्व रोजाना की तरह मेले में पहुंचे और उन्होंने अपनी हीन और घटिया हरकतों का प्रदर्शन किया। जिसको लेकर मेले में आए कुछ लोगों का उनसे विवाद हुआ। विवाद के बाद बड़ी संख्या में मेले में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने मेले में ही इनकी हरकतों का विरोध करने वालों पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे लगभग 7 लोग घायल हो गए, सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

संवेदनशील क्षेत्र में किसने दी मेले की परमिशन

सीहोर जिले के आष्टा के नगर कन्नौज रोड पर आनंद मेला लगाया गया है। यह मेला 1 माह के लिए लगा है, जो बाहर से आए हुए लोगों द्वारा लगाया गया है। मेले में बड़ी संख्या में मनोरंजन के साधनों के साथ कमाई के नाम पर कई तरह की दुकानें भी लगाई गई हैं। आष्टा नगर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह के मेले को आखिर किसने परमिशन दी यह बड़ा जांच का विषय है।

वीडियो के आधार पर पुलिस करेगी कार्रवाई

घायल ग्रामीण ग्राम गुलरिया के बताये गये ग्राम में सूचना मिलते ही ग्राम से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण आष्टा पहुंच गए। घटना के बाद एसडीओपी-टीआई भी मौके पर पहुंचे। महेश मेवाडा, प्रकाश मेवाडा, धर्मेन्द्र मेवाडा, जितेंद्र मेवाडा, अर्जुन मेवाडा सहित 7 लोग घायल हुए हैं। पुलिस की ओर से अभी कोई बयान नही दिया गया है।

हालांकि, आष्टा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले को शांत करा दिया गया है अभी वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button