
स्पोर्टस डेस्क। दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली अब तक 35 से भी ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस समय वे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पार्ट हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। आज कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच खेला जाने वाला है। ऐसे में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट कोहली के इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ खास करने की तैयारी की है।
कोहली के नाम हैं 35 से भी ज्यादा रिकॉर्ड
कोहली के स्टार बल्लेबाज होने की गवाही उनके आंकड़े देते हैं। 35वें जन्मदिन पर उनके 35 से भी ज्यादा रिकॉर्ड के बारे में जानें-
- टी20 में सबसे ज्यादा (4008) रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं विराट कोहली।
- वनडे में सबसे तेज (205 पारियों में) 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज। कोहली ने 2018 में यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 157 रन बनाकर हासिल की।
- लगातार तीन सालों (2016,2017,2018) में 2500 से भी ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज।
- किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी (श्रीलंका 10)
- 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज में सबसे ज्यादा जीतने वाले खिलाड़ी।
- एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (558 रन)
- T20 में सबसे ज्यादा 38 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज।
- T20 में सबसे ज्यादा 15 मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) बनने वाले खिलाड़ी।
- T20 में बिना कोई गेंद किए विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी, उन्होंने अपने करियर की पहली गेंद वाइड की थी
- सबसे कम 348 पारियों में 50 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं विराट।
- कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा 26 शतक लगाए हैं।
- एक कैलेंडर इयर में सबसे कम 11 वनडे पारियों में एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज।
- 2018 में सबसे कम 65 टेस्ट पारियों में 4000 रन बनाने वाले कप्तान बने।
- एक साल में 6 (छह) बार वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र कैप्टन।
- 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 50 से ज्यादा का औसत रखने वाले एकमात्र खिलाड़ी।
- किसी एक टीम (आरसीबी) RCB के लिए छह शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी।
- छह सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने के मामले में एकमात्र खिलाड़ी।
- आईपीएल में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने वाले बल्लेबाज। उन्होंने ये रन 2016 में बनाए थे।
- आईपीएल के एक सीजन में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी।
- सबसे ज्यादा (308) मैच जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर।
- सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीतने वाले भारतीय कैप्टन।
- टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा सात दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी।
- वनडे में कोहली सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वनडे में सबसे तेज (242 वनडे) 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज।
- भारत के लिए सबसे ज्यादा 68 टेस्ट मैच में कैप्टन बनने वाले खिलाड़ी।
- लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा 66 का औसत। वनडे में सबसे ज्यादा 58 का औसत रखने वाले खिलाड़ी भी हैं।
- मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 78 शतक लगाने वाले बल्लेबाज।
- वनडे में सबसे ज्यादा 150 कैच लेने वाले भारतीय फील्डर भी हैं विराट।
- भारत के लिए सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी।
- टी20 में सबसे ज्यादा सात प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी कोहली को 15 बार ये अवार्ड मिल चुका है।
- ICC वनडे रैंकिंग में 890 अंक हासिल करने वाले पहले इंडियन क्रिकेटर।
- ICC टेस्ट रैंकिंग में 922 अंक हासिल करने वाले एकमात्र बल्लेबाज।
- दो देशों (वेस्टइंडीज-श्रीलंका) के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज।
- सभी तरह के टी20 (अंतर्राष्ट्रीय+आईपीएल) में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर।
- विराट कोहली एक दशक में 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
- कोहली अबतक आठ बार किसी कैलेंडर ईयर में 1000 या उससे ज्यादा वनडे रन बना चुके हैं। कोहली ने 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में एक हजार या उससे ज्यादा वनडे रन बनाए। कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
- कोहली किसी द्विपक्षीय ODI सीरीज में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।
आज बना सकतें हैं एक और रिकॉर्ड
आज कोहली अपने जन्मदिन के अवसर पर खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। आज वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेंगे और शतकीय पारी खेलकर सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक सचिन के नाम हैं और कोहली 48 शतक के साथ उनसे बस एक कदम पीछे हैं।
आज स्टेडियम में क्या होगा खास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि आज ईडन गार्डन्स में हर फैन विराट कोहली का मास्क पहने हुए नजर आएगा। एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया कि कोहली के जन्मदिन के लिए 70,000 कोहली मास्क तैयार कराया गया है। फैंस विराट कोहली का मास्क पहने हुए नजर आएंगे।
(इनपुट – सोनाली राय)
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया 33 रन से जीता, गत चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से हुआ बाहर