ताजा खबरराष्ट्रीय

आठवां रोजगार मेला : 51 हजार से ज्यादा युवाओं को मिले जॉइनिंग लेटर, PM मोदी बोले- जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा भारत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपा। पीएम मोदी ने 28 अगस्त 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभाग और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत बहुत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।

अमृतकाल के अमृत रक्षक हैं युवा

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘देश के हर युवा का सपना है कि वो देश का प्रहरी बने। आजादी के इस अमृतकाल में आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे। अर्थव्यवस्था के चक्र को संभालने की, सुरक्षा देने की जिम्मेदारी युवाओं की है। इसलिए आप आजादी के इस अमृतकाल के जन और अमृत रक्षक हैं।

पीएम का संबोधन

  • उत्तर प्रदेश कभी विकास के मामले में बहुत पीछे था और अपराध के मामले में बहुत आगे था लेकिन अब कानून का राज स्थापित होने से उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा है।
  • युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए हमने बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए।
  • भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा। जब मैं यह गारंटी देता हूं, तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ देता हूं।
  • फार्मा सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इससे रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। ऑटोमोबाइल उद्योग भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले वर्षों में ये दोनों उद्योग (फार्मा और ऑटोमोबाइल उद्योग) और विकसित होने वाले हैं।
  • भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश है। पूरी दुनिया में भारत में बने फोन बिक रहे हैं। वो दिन दूर नहीं है, जब मेड इन इंडिया लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर समेत दूसरे गैजेट्स पूरी दुनिया के बाजार में बिकेंगे।
  • पर्यटन क्षेत्र द्वारा 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक का योगदान देने की संभावना है, जिससे युवाओं के लिए 13-14 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

किन ​विभागों में मिली नौकरियां

देश भर में 45 जगहों पर रोजगार मेला आयोजित किया गया। रोजगार मेले में केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ दिल्ली पुलिस में भी भर्ती की गई है।

2022 में शुरू हुआ था रोजगार मेले का पहला फेज

पीएम मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि, हमारा लक्ष्य 2023 के अंत तक देश के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देना है। सभी भर्तियां UPSC, SSC, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से की जाएंगी। PM ने पिछले 9 महीनों में 7 रोजगार मेलों में 4 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए हैं।

पहला रोजगार मेला : 22 अक्टूबर 2022 को 75,000 से युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।

दूसरा रोजगार मेला : 22 नवंबर 2022 को 71 हजार से ज्यादा युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर दिए गए।

तीसरा रोजगार मेला : 20 जनवरी 2023 को 71 हजार से ज्यादा युवाओं नियुक्ति पत्र दिए गए।

चौथा रोजगार मेला : 13 अप्रैल 2023 को 71 हजार से ज्यादा युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर दिए गए।

पांचवां रोजगार मेला : 16 मई 2023 को 71 हजार से ज्यादा युवाओं नियुक्ति पत्र दिए गए।

छठवां रोजगार मेला : 13 जून 2023 को 70 हजार से ज्यादा युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर दिए गए।

सातवां रोजगार मेला : 22 जुलाई 2023 को 70 हजार से ज्यादा युवाओं नियुक्ति पत्र दिए गए।

आठवां रोजगार मेला : 28 अगस्त 2023 को 51 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मेला के तहत अपॉइंटमेंट लेटर ​बांटे गए।

ये भी पढ़ें- सातवां रोजगार मेला : 70 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM मोदी बोले- काम करना ऐसा करना जिससे तिरंगे की आन-बान-शान में कोई आंच न आए

संबंधित खबरें...

Back to top button