गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Samsung का सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार रुपए से भी कम

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपना एक नया और बजट 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A13 5G कंपनी का एक किफायती 5जी फोन है। जिसे अभी अमेरिका में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy A13 5G में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Samsung Galaxy A13 5G को सिम लॉक और अनलॉक दोनों वेरियंट में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy A13 5G की कीमत

Samsung Galaxy A13 5G की कीमत 249.99 डॉलर यानी करीब 18,700 रुपए है। फोन को सैमसंग के स्टोर के अलावा AT&T के स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। T-Mobile के ग्राहकों के लिए यह फोन जनवरी 2022 से उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A13 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A13 5G में 6.5 इंच का इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- धांसू लुक और दमदार इंजन वाली Harley-Davidson Sportster S बाइक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कैमरा

इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

बैटरी

इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में NFC का भी सपोर्ट है और कनेक्टिविटी के लिए डु्अल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button