
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कलेक्टर दिनेश जैन शनिवार को अपना आपा खो बैठे। दरअसल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को रोड क्वालिटी घटिया मिली। जिससे नाराज होकर उन्होंने मौके पर ही इंजीनियरों को फटकार लगा दी। नगर पालिका की महिला इंजीनियर पर भड़कते हुए कलेक्टर ने कहा कि क्या व्यापमं से फर्जी नौकरी लगी है ? तुम्हें इंजीनियरिंग की जरा भी नॉलेज नहीं। कलेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मध्यप्रदेश : शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को निरीक्षण के दौरान रोड क्वालिटी घटिया मिली। उन्होंने मौके पर ही इंजीनियरों को फटकार लगा दी। बोले- क्या व्यापमं से फर्जी नौकरी लगी है। देखें Video#MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ztTiFEa9bD
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 27, 2022
इंजीनियर पर भड़के कलेक्टर
कलेक्टर रौब दिखाते हुए सीवरेज कंपनी के इंजीनियर पर भी भड़के, कहा- मिट्टी डालने से क्या सही हो जाती है सड़क… तुम इंजीनियर हो भी या नहीं, अर्जी-फर्जी डिग्री लेकर आ गए। तुम यहां शहर के लोगों को बेवकूफ समझते हो क्या ? गुटखा चबाए जा रहा है नालायक, यदि काम नहीं कर रहा है तो इसे बंद कर के 10 जूते लगाओ यही इलाज है।
अतिक्रमण देखकर बोले- अभी तोड़ो, JCB बुलाओ
कलेक्टर एक निर्माणाधीन मकान को देखकर नाराज हुए। कहा- आधी सड़क रोक दी। जब पता चला कि परमिशन आवासीय मकान की है और दुकानें बन रही हैं तो सीएमओ से कहा- परमिशन नहीं है तो अभी तोड़ो, जेसीबी बुलाओ।
शहरवासियों ने बताई समस्या
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान शहरवासियों ने भी समस्याओं से अवगत कराया। सीवरेज लाइन के कारण पूरे शहर की खुदाई हो चुकी है, लेकिन सीवरेज कंपनी ने कहीं भी सही ढंग से सड़कों की मरम्मत नहीं की। सड़कों के गड्ढे मिट्टी से भर दिए। इसे देखकर कलेक्टर भड़क गए।
ये भी पढ़ें – Canoe Para Sprint Championship : भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन, MP की प्राची यादव ने जीता गोल्ड मेडल