
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) रविवार को चुनावी दौरे पर धार जिले पहुंचे। धार जिले में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार जोरों पर है। चुनावी सभा को संबोधित करने सीएम शिवराज मनावर पहुंचे। मनावर से धार जाते समय हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या आ गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को वापस मनावर में सुरक्षित लैंड कराया। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से धार पहुंचे।
उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार जिले में रविवार को नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 5 सभाओं को संबोधित करने पहुंचे हैं। मनावर में सभा कर सीएम धार जा रहे थे, तभी ये घटना हुई। एक धार में और 3 पीथमपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे। वे दोपहर दो बजे मनावर पहुंचे। सेमलदा के पास एक ग्राउंड में हैलीपेड बनाया गया था। उन्होंने मनावर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इसके बाद रोड शो में शामिल हुए। जब वे फिर हैलीपेड पहुंचे तो पता चला कि तकनीकी समस्या के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता है।
कार से धार पहुंचे सीएम
सीएम शिवराज सड़क मार्ग से ही धार के लिए रवाना हो गए। उन्हें साढ़े चार बजे तक धार पहुंचना था, लेकिन सड़क मार्ग से जाने की वजह से डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे। धार में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीथमपुर में भी उन्हें चुनावी सभा लेना है। वे धार से पीथमपुर भी कार से ही जाएंगे। इसके बाद इंदौर आकर भोपाल रवाना हो सकते हैं। बता दें कि चुनाव के कारण सीएम निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर की सेवाएं ले रहे हैं।
भोपाल से पहुंचेगी मेंटेनेंस टीम
मनावर से धार जाते समय हेलिकॉप्टर में अचानक से तकनीकी समस्या आई। इस पर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलिकॉप्टर को मनावर में सुरक्षित लैंड कराया। हेलिकॉप्टर में आई खराबी की सूचना भोपाल के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद उन्होंने मेंटेनेंस कंपनी से संपर्क किया। जल्दी ही टीम मनावर के लिए रवाना होगी। फिलहाल, हेलीकॉप्टर के पास पुलिसकर्मी पहरा दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP News : अपशब्द कहने वाले करणी सैनिकों को CM शिवराज ने किया माफ, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट