ताजा खबरराष्ट्रीय

पुराने दोस्त के लिए कृष्ण की तरह बने मोदी

वर्षों पुराने मित्र का मोबाइल नंबर लिया और दिल खोल कर की बातचीत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में मशहूर है कि वह अपना वादा और दोस्ती दिलो-जान से निभाते हैं। इसका एक ज्वलंत उदाहरण शुक्रवार का है जब पीएम पत्रकार लव कुमार मिश्रा से करीब 40 वर्ष पुरानी दोस्ती को याद करके उनसे पटना में फोन पर बात की और दशकों पुरानी यादों की गहराई में उतरे। मिश्रा के पुत्र अभिनंदन मिश्रा से कल मुलाकात के दौरान पीएम को 80 के दशक में संवाददाता रहे लव कुमार मिश्रा के बारे में पता चला और वह अपने दोस्त को याद करके भावुक हो गए। मोदी ने अपने पुराने दोस्त का मोबाइल नंबर लिया। कृष्ण बने मोदी ने अपने सुदामा को याद करते हुए कल रात 9.45 बजे उनसे फोन पर बातचीत की। लव मिश्रा पीएम के साथ हुई बातचीत साझा करते हुए भावुक हो गए और कहा, मैं तो यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि नरेन्द्र मोदी मुझ दीनहीन सुदामा से कृष्ण की तरह यूं दिल खोलकर कर मिलेंगे और मेरे दिल की गहराइयों में उतर जाएंंगे।

जैगर को न्योता दिया – साधकों की भूमि, भारत आते रहिए

पीएम मोदी ने ब्रिटिश पॉप गायक, गीतकार एवं फिल्मकार सर माइकल फिलिप जैगर की एक्स पर पोस्ट में भारत यात्रा एवं भारतीय संस्कृति के करीब आकर खुशी हासिल करने की स्वीकारोक्ति पर खुशी व्यक्त की और उन्हें भारत आते रहने का निमंत्रण दिया। पीएम ने मिक जैगर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया में अपनी पोस्ट में कहा, आप हमेशा वह नहीं पा सकते जो आप चाहते हैं, लेकिन भारत साधकों से भरी हुई भूमि है, जो सभी को सांत्वना और संतुष्टि प्रदान करती है। यह जानकर खुशी हुई कि आपको यहां के लोगों और संस्कृति के बीच खुशी मिली। आते रहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button