भोपालमध्य प्रदेश

IAS नियाज खान को नोटिस भेजेगी सरकार, लांघ रहे हैं अपनी मर्यादा : नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ IAS अधिकारी नियाज खान द्वारा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर लगातार किए गए विवादित ट्वीट सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मामले में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नियाज खान को सरकार नोटिस भेजेगी।

‘मर्यादा लांघ रहे हैं नियाज खान’

गृह मंत्री ने कहा कि IAS अधिकारी नियाज खान मर्यादा लांघ रहे हैं। राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब तलब किया जाएगा।

‘ये बहुत गंभीर विषय है’

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं मानता हूं ये बहुत गंभीर विषय है, जो मैंने उनके पिछले दिनों के ट्वीट देखे। जिस तरह से पेपर को टैग करके वो लगा रहे हैं। आज भी उन्होंने एक ट्वीट किया है। वे अधिकारियों के लिए तय लक्ष्मणरेखा का उल्लंघन कर रहे हैं।

नियाज खान द्वारा किए ट्वीट

IAS अधिकारी नियाज खान ने अपने एक ट्वीट में ये लिखा था कि द कश्मीर फाइल्स ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं, बल्कि इंसान हैं और देश के नागरिक हैं।

वहीं एक अन्य ट्वीट में नियाज खान ने लिखा था कि कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ तक पहुंच गई है। लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं को काफी सम्मान दिया है। मैं फिल्म निर्माता को तब इज्जत दूंगा, जब वे फिल्म की सारी कमाई कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा और उनके लिए घर बनाने के लिए ट्रांसफर कर दें। ये एक महान चैरिटी होगी।

नियाज खान ने आज भी 2 ट्वीट कर लिखा है कि आमिर खान ने सभी को फिल्म देखने की सलाह दी लेकिन उन्होंने विवेक अग्निहोत्री से ब्राह्मणों पर पैसा खर्च करने का अनुरोध नहीं किया। शायद वे अपने ही करियर को लेकर डरते हैं। पठान होते हुए भी हम उनकी आंखों में गहरा भय देख सकते हैं। कृपया वो पैसा आप ब्राह्मणों पर खर्च करें, जो आपने दंगल से कमाए हैं। आपको बहादुर बनना चाहिए।

नियाज ने आगे ट्वीट में लिखा है मेरे पठान समुदाय के बॉलीवुड सुपरस्टार केवल स्क्रीन पर हीरो हैं, व्यक्तिगत रूप से नहीं, पैसा उनकी मुख्य प्रेरणा है। मेरे हीरो सोनू सूद, नाना पाटेकर हैं। मुझे फिल्मी पर्दे पर असली पठान हीरो नहीं नकली हीरो पसंद हैं। बहादुर बनो और सोनू सूद की तरह चैरिटी का काम करो।

ये भी पढ़ें – मप्र राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की कार्यशाला का शुभारंभ, CM बोले- हमारा लक्ष्य है सामाजिक न्याय लेकिन…

संबंधित खबरें...

Back to top button