ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी का MP दौरा : 14 को बीना में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला, एक महीने में दूसरा दौरा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम सागर जिले के बीना में ‘बीना रिफाइनरी की 50 हजार करोड़ रुपए की पेट्रोकेमिकल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। साथ ही अन्य कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। पीएम पिछले महीने 12 अगस्त को सागर आए थे। एक महीने में सागर जिले में उनका यह दूसरा दौरा है।

इसके बाद पीएम मोदी 18 सितंबर को वह ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमिपूजन करेंगे। 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे।

मिनिस्टर इन वेटिंग लिस्ट में ये हैं शामिल

प्रधानमंत्री की अगवानी और विदाई के लिए सरकार ने चार मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित है। प्रधानमंत्री बीना में करीब एक घंटा रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, अनुसार प्रधानमंत्री गुरुवार को सुबह 10 बजे राजाभोज विमानतल भोपाल पहुंचेंगे। यहां गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा उनकी अगवानी करेंगे। हेलिकॉप्टर से वे 11 बजे बीना पहुंचेंगे। यहां नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह अगवानी करेंगे। जबकि, कार्यक्रम स्थल के लिए लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है।

मिनिस्टर इन वेटिंग लिस्ट।

पीएम भोपाल से रायगढ़ रवाना होंगे

पीएम मोदी सवा 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे बीना से रवाना होंगे। विदाई देने के लिए राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत हेलीपैड पर मौजूद रहेंगे। पीएम दोपहर 1.30 बजे भोपाल विमानतल से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जाएंगे।

सीएम ने दिए व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की सोमवार शाम को समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि 14 सितंबर का दिन मध्य प्रदेश के लिए निवेश की दृष्टि से अहम होगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री बीना रिफाइनरी परिसर में 50 हजार करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे।

3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दें कि बीना में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है। इनमें केवल बीना रिफायनरी में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश शामिल है। किसी एक स्थान पर इतना बड़ा निवेश पहले नहीं आया है। इस परियोजना को अगले 5 वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान लगभग तीन लाख व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेगा।

विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का होगा निर्माण

गौरतलब है कि बीपीसीएल (Bharat Petroleum Corporation Limited) की रिफायनरी वर्ष 2011 से सागर के बीना में चल रही है। अब इसका विस्तारीकरण किया जा रहा है। सरकार इस प्रोजेक्ट पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इस राशि से भारत पेट्रोलियम द्वारा सागर स्थित बीना रिफाइनरी परिसर में प्रतिवर्ष 2200 किलो टन उत्पादन क्षमता का एक विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। परियोजना के तहत क्षेत्र को इंडस्ट्रियल कलस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मप्र में पहली बार 11 दिन में मोदी के 3 कार्यक्रम

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button