
उज्जैन। महाकाल मार्ग चौड़ीकरण के विरोध में आज दुकान एवं होटल मालिकों ने कारोबार बंद रखा और काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज लोगों का कहना था कि यदि चौड़ीकरण किया गया तो हमें आत्मदाह करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
महाकाल मार्ग चौड़ीकरण का विरोध
दरअसल, नगर निगम द्वारा महाकाल मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसको लेकर महाकाल मंदिर के सामने दोनों और स्थित भवन मालिकों के अलावा दुकान एवं होटल संचालकों को नोटिस देकर 3 दिन में भवन और दुकान खाली करने का समय दिया गया है। इसके विरोध में क्षेत्रीय रहवासी और दुकान होटल संचालक लामबंद हो गए हैं। जिन्होंने आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए अपना कारोबार बंद रखकर क्षेत्र में काले झंडे लगाए।
रहवासियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
नाराज लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी की यदि चौड़ीकरण किया गया तो हमें आत्मदाह करने के लिए विवश होना पड़ेगा। इसके अलावा हमारे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है।
#उज्जैन : #महाकाल_मार्ग_चौड़ीकरण के विरोध में दुकान एवं होटल मालिकों ने आज कारोबार बंद रखा और काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।@collectorUJN @MPPoliceDeptt @CommissionerUJN #Mahakal @ujjain_sp #UjjainPolice #PeoplesUpdate #MPNews pic.twitter.com/HaqevacqrX
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 6, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)