
छतरपुर। जनपद पंचायत राजनगर अंतर्गत आने वाले ग्राम सांदनी, बरेठी में स्थापित किए जा रहे एनटीपीसी पावर प्लांट के लिए अधिगृहित की जा रही भूमि और भवनों के लिए निर्धारित शर्तों का एनटीपीसी के कर्मचारियों द्वारा पालन न किए जाने की शिकायत मंगलवार को सांदनी सरपंच के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। इस मौके पर सांदनी सरपंच राजराजा बुंदेला ने बताया कि भूमि-भवन अधिग्रहण की शर्तों में उल्लेख था कि जो मकान और भूमि प्लांट के लिए अधिगृहित की जाएगी उसके एवज में संबंधित व्यक्ति को उचित मुआवजा दिया जाएगा और सर्वसुविधायुक्त कॉलोनी बनाकर रहने की व्यवस्था की जाएगी।
इसके साथ ही प्रभावित परिवारों के एक-एक सदस्य को प्लांट में नौकरी भी दी जाएगी, लेकिन न तो प्रभावित ग्रामीणों को उचित मुआवजा मिला है और न ही नौकरी देने सहित अन्य शर्तों का पालन किया गया। सरपंच प्रतिनिधि रुद्रप्रताप सिंह बुंदेला ने बताया कि वर्तमान में एनटीपीसी के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों पर मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उन्हें मानसिक प्रताडना हो रही है। कलेक्टर को आवेदन देकर ग्रामीणों ने शर्तों का पालन कराने की मांग की है।