क्रिकेटखेल

आईपीएल-14: 19 सितंबर से हो रही है दूसरे फेज की शुरुआत, स्टार स्पोर्ट्स ने किया कमेंट्री टीम का एलान; देखें लिस्ट

नई दिल्ली। कोरोना के चलते आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद अब 19 सितंबर से यूएई और ओमान में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। लीग के ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार रखने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने सीजन 14 के दूसरे हिस्से के लिए अपनी कमेंट्री टीम का एलान कर दिया है। इंग्लिश, हिंदी के अलावा स्टार स्पोर्ट्स ने अन्य भाषाओं के लिए कमेंट्री टीम रखी है।

चैनल ने ट्वीट कर दी जानकारी

स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट कर अपनी कमेंट्री टीम के नामों का एलान किया है। इंग्लिश कमेंट्री टीम में सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले जैसे दिग्गज कमेंटेटर के नाम शामिल हैं। सोनी नेटवर्क के पैनल का हिस्सा रहे संजय मांजरेकर को हालांकि स्टार स्पोर्ट्स ने अपनी कमेंट्री टीम में जगह नहीं दी है। वहीं हिंदी की कमेंट्री टीम में पार्थिव पटेल का नाम भी शामिल है। पार्थिव ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।

महिला खिलाड़ियों को भी मिली जगह

स्टार स्पोर्ट्स की ओर से कमेंट्री टीम में महिला खिलाड़ियों को तवज्जों मिला है। कमेंट्री पैनल की लिस्ट में लिसा स्थलेकर और अंजुम चोपड़ा दो महिला क्रिकेटर्स के नाम शामिल हैं।

अंग्रेजी कमेंट्री पैनल

सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, रोहन गावस्कर, दीप दासगुप्ता, शिवा रामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, साइमन डोल, कुमार संगकारा, मार्क निकोलस, केविन पीटरसन, जेपी ड्यूमिनी, लिसा स्थेलकर, डेरेन गंगा, पोमी बांगवा, माइकल स्लेटर और डैनी मॉरिसन।

हिंदी कमेंट्री पैनल

आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, इरफान पठान, आशीष नेहरा, जतिन सप्रू, निखिल चोपड़ा, किरण मोरे, अजीत आगरकर और संजय बांगड़।

संबंधित खबरें...

Back to top button