
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। बैरसिया के ग्राम भमोरा जोड़ पर बस और डंपर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 13 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर; हादसे में पिता और बेटे की मौत
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, महादेव ट्रैवलर्स की बस भोपाल से बैरसिया होती हुई नरसिंहगढ़ जा रही थी। वहीं, नजीराबाद की ओर से डंपर रेत खाली कर कर जा रहा था। तभी अचानक नजीराबाद रुनाहा परसौरा के बीच मेन रोड पर बस और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई।