इंदौरमध्य प्रदेश

Bharat Jodo Yatra: इंदौर में राहुल गांधी बोले- गहलोत और पायलट दोनों ही कांग्रेस के असेट हैं

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज 6वां दिन है। यात्रा इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई। राहुल गांधी ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान में चल रहे घमासान पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही नेता कांग्रेस के असेट (Asset) हैं।

राहुल गांधी ने कहा, किसने किसे कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। हालांकि, राहुल ने यह भी कहा कि इसका राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

पैसों से खरीदने वालों पर भरोसा नहीं करना चाहिए

राहुल गांधी से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने वालों के दोबारा कांग्रेस में आने पर सवाल किया गया। जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि इस बारे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्य प्रदेश कांग्रेस से सवाल करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग पैसों से खरीदे गए हैं, उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता

राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी ने हजारों-करोड़ रुपए मेरी इमेज को खराब करने में खर्च कर दिए, लेकिन ये मेरे लिए फायदेमंद रहा। सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता है। मुझ पर ये हमले हो रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैं सही काम कर रहा हूं। ये एक प्रकार से मेरा गुरू है। ये मुझे सिखाता है कि मुझे इधर जाना है, उधर नहीं जाना। साथ ही उन्होंने कहा- मैं धीरे-धीरे आरएसएस और बीजेपी की सोच को समझने लगा हूं।

यात्रा में लगे मोदी-मोदी के नारे

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई। सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास यात्रा में 2 युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। राहुल गांधी रुके और कहा- बुलाओ उन्हें। तब तक दोनों युवक भाग चुके थे। इसके बाद राहुल गांधी साइकिल चलते हुए नजर आए।

बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। उज्जैन में राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

7 सितंबर से शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा बीते 7 सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। कांग्रेस की 3750 किमी की यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी। यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किमी का सफर पूरा करेगी। इस यात्रा में राहुल गांधी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश यात्रा में राहुल गांधी ने बुलेट के बाद चलाई साइकिल, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button