ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बाघ और तेंदुओं के बाद अब गिद्धों की संख्या में भी मप्र देश में नंबर-1

भोपाल। देश में बाघों और तेंदुओं की संख्या में नंबर 1 बनने के बाद अब मप्र गिद्धों की संख्या में भी देश में प्रथम स्थान पर आ गया है। इसकी घोषणा मप्र के वन विभाग ने अपने एक्स हैंडल पर की है। सूचना में कहा गया है – गिद्धों की संख्या में देश में अव्वल मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में गिद्धों की संख्या 10 हजार के पार हुई। गौरतलब है कि साल 2021 में भी सबसे ज्यादा गिद्ध मप्र में ही पाए गए थे। हालांकि गिद्ध गणना की मप्र की नोडल अधिकारी और वन विहार नेशनल पार्क की संचालक पद्मप्रिया बालकृष्णन ने कहा, गणना के फाइनल आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं।

कहां-कहां की गई गिनती

वन विभाग और वन्य प्राणी संस्थानों ने संयुक्त रूप से मप्र के सभी 7 टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क, वन्य प्राणी अभयारण्यों सहित 33 जिलों के 900 से अधिक स्थानों पर गिद्धों की गणना की थी। खास बात यह है कि इसमें हर जगह पिछली गणना से ज्यादा गिद्ध मिले। मप्र टाइगर स्टेट के रूप में प्रसिद्ध हो चुका है। राज्य में तेंदुओं की संख्या भी देश में सबसे ज्यादा है। मप्र में ही सबसे पहले चीतों को बसाने का प्रोजेक्ट शुरू हुआ है।

संबंधित खबरें...

Back to top button