राष्ट्रीय

Punjab Elections : कांग्रेस के CM उम्मीदवारी पर सिद्धू का बड़ा बयान, बोले- बदलाव के लिए कुर्सी जरूरी नहीं

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर घमासान चल रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कहा कि बदलाव के लिए कुर्सी जरूरी नहीं है, दृष्टि होनी चाहिए। बता दें कि सीएम पद के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों आमने-सामने हैं।

‘60 विधायक होंगे तो ही CM चुना जाएगा’

अमृतसर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 60 विधायक होंगे तो सीएम चुने जाएंगे। कोई 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है। कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है।

‘हाईकमान का हर फैसला मंजूर’

सीएम को लेकर एक सवाल पर सिद्धू ने कहा कि हाईकमान का जो भी फैसला होगा। वे हम सहजता से स्वीकार करेंगे। अंतिम सांस तक कांग्रेस में ही रहेंगे। चरणजीत सिंह चन्नी को दलित चेहरे के तौर पर प्रस्तुत किए जाने से जुड़े सवाल पर सिद्धू ने कहा कि पंजाब जाति से नहीं, मुद्दों से बदलेगा। पार्टी की जो लाइन होगी, वही हमारी लाइन है।

सवाल है कि बदलेगा कौन ?

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सवाल है कि बदलेगा कौन, कैसे बदलेगा। उन्होंने कहा कि इसे बदलेगा वो जो इस माफिया सिस्टम में ना रहा हो। ये धर्म की लड़ाई है और धर्म ये है कि पंजाब के लोगों का कल्याण हो।

ईमानदार नेता नहीं चुना गया तो…

सिद्धू ने कहा कि अगर ईमानदार व्यक्ति चुना गया तो लाभ कम हो जाएगा। लेकिन अगर ईमानदार व्यक्ति नहीं चुना गया तो कोई भी अपना सब कुछ छोड़ कर राजनीति में प्रवेश नहीं करेगा। सिद्धू ने आगे कहा कि ये पंजाब मॉडल पंजाब की प्रगति का मॉडल है। अगर किसी के पास इससे अच्छा मॉडल है तो मुझे बताएं मैं उनके साथ जाने के लिए तैयार हूं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button