अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान: पाकिस्तानी वायुसेना ने की तालिबान की मदद, पंजशीर में बरसाए बम; प्रवक्ता फहीम दश्ती की मौत

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद से वहां के पंजशीर में संर्घष जारी है। यहां तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्स (अहमद मसूद का गुट) के बीच जंग जारी है। तालिबान पंजशीर को जीतकर वहां कब्जा करना चाहता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा भी कर लिया है। रविवार को दोनों की बीच हुई जंग में पंजशीर के कई शीर्ष कमांडर के मारे जाने की खबर है।

पंजशीर प्रवक्ता की मौत

इसी बीच खबर आई है कि पाकिस्तान की वायुसेना ने पंजशीर में ड्रोन हमले किए हैं। इन हमलों में पंजशीर के प्रवक्ता फहीम दश्ती की मौत हो गई हैं। फहीम को अहमद मसूद का करीबी माना जाता था। पाकिस्तान एयरफोर्स की ओर हुए ड्रोन हमलों में मसूद परिवार से जुड़े कमांडर भी मारे गए हैं। इनमें गुल हैदर खान, मुनीब अमीरी और जनरल वूदाद शामिल हैं। दरअसल, तालिबान ने दावा किया है कि पूरे अफगानिस्तान पर उसका कब्जा हो चुका है।

ट्वीट कर दी जानकारी

रेसिस्टेंस फोर्स ने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा गया- दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि दमन और आक्रमण के खिलाफ जारी पवित्र लड़ाई में हमने अफगानिस्तान रेसिस्टेंस के दो साथियों को खो दिया। रेसिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता फहीम दश्ती और अहमद शाह मसूद के भतीजे जनरल अब्दुल वुदूद शहीद हो गए हैं।

कौन थे फहीद दस्ती?

फहीम दश्ती की मौत पूरे अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान को पानी पिलाने वाले पंजशीर के नेता अहमद मसूद के लिए बड़ा झटका है। फहीम दश्ती को अहमद मसूद और उसके पिता अहमद शाह मसूद का बेहद करीबी माना जाता था। 9/11 के दो दिन बाद जिस आतंकी हमले में अहमद शाह मसूद की मौत हुई थी तब फहीम दश्ती भी उनके साथ थे।

अलग-अलग दावे किए जा रहे

सामंगन प्रांत से पूर्व सांसद जिया अरियनजादो ने कहा कि -पंजशीर पर पाकिस्तानी वायुसेना ने ड्रोन की मदद से बमबारी की है। इसमें स्मार्ट बमों का इस्तेमाल किया गया है। तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्स के ग्रुप अपने -अपने दावे और वादे कर रहे हैं। तालिबान जहां पंजशीर पर कब्जा करने का दावा कर रहा है, वहीं, पंजशीर रेजिस्टेंस फ्रंट का दावा है कि अभी इस पर उन्हीं का कब्जा है। फिलहाल पंजशीर प्रांत को छोड़कर पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है।

सालेह के घर पर हेलिकॉप्टर से हमला

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गनी सरकार में उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह के घर पर हेलिकॉप्टर से हमला हुआ है। हालांकि, उस दौरान सालेह वहां पर मौजूद नहीं थे। अब अमरुल्ला सालेह को पंजशीर में ही किसी अज्ञात जगह छिपना पड़ा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button