बॉलीवुडमनोरंजन

साजिद पर टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने लगाए आरोप, बोलीं- घर बुलाकर की ऐसी हरकत… भारत आने से लगता है डर

फिल्ममेकर साजिद खान ने जब से बिग बॉस 16 में एंट्री ली है, तभी से उन्हें शो से बाहर करने की मांग उठ रही है। MeToo के आरोपों में घिरे साजिद खान को बिग बॉस में बुलाने पर कई एक्ट्रेसेस उनका विरोध कर रही हैं। अब दीया और बाती हम फेम टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। इसी के साथ उन्होंने सलमान खान से भी सवाल किया है।

कनिष्का ने साजिद पर लगाए गंभीर आरोप

दीया और बाती हम फेम कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साजिद खान पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। कनिष्का वीडियो में कह रही हैं- अभी कुछ दिन पहले ही मैंने मीडिया में इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने बताया था कि एक ऐसा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर है, जिसने मुझे घर पर बुलाकर कहा था कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है। तब तो मैंने किसा की नाम नहीं लिया था, पर अब मैं इस पर खुलकर बात कर रही हूं।

इंडिया आने से भी लगता है डर

लेकिन मुझे पता चला है कि जिन लोगों ने मेरे साथ ऐसी हरकत की थी उसमें से एक डायरेक्टर बिग बॉस के घर में है। मैं पहले उनका नाम नहीं लेना चाहती थी। मैं इतना डरी हुई हूं कि मुझे इंडिया में आने से भी डर लगता है। क्योंकि ये लोग इतनी पावरफुल पर्सनालिटी हैं कि ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन फिर भी आज मैं उनका नाम बताऊंगी, क्योंकि आपने जो फेम और पब्लिसिटी उन्हें दी है बिग बॉस में, उसे वो डिजर्व नहीं करते हैं और उनका नाम है साजिद खान।

‘साजिद ने पेट देखने की थी मांग’

कनिष्का ने कहा- साल 2008 में जब मैंने दो रियलिटी शोज किए थे, तब मेरी साजिद खान से मुलाकात हुई थी। तब इतनी कमाई नहीं होती थी, तो मैं सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू लेती थी। मैंने एक दिन इंटरव्यू लेने के लिए साजिद खान को कॉल किया। उन्होंने मुझे साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस में बुलाया? बालकनी में मैंने उनका इंटरव्यू लिया था, तब मैंने उनसे कहा था कि मैं अपना एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हूं, अगर आप मेरी हेल्प कर सकते हैं। तब उन्होंने मुझे अपने जुहू स्थित घर में मिलने के लिए बुलाया।

फिल्म में लेने की कही बात

एक्ट्रेस ने बताया कि ‘उनके घर पहुंचने पर मैं जब साजिद खान के रूम में उनसे बात करने गई तो उन्होंने मुझे खड़े होने को कहा। उन्होंने मेरा फिगर देखा और कहा तुम परफेक्ट हो। इसके बाद उन्होंने मुझसे बोला कि, मैं एक फिल्म बना रहा हूं और उसमें दीपिका पादुकोण को ले रहा हूं। तुम्हारा फिगर अच्छा है, इसके बाद उन्होंने मुझसे पेट दिखाने की डिमांड की। जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने कहा कि ठीक है तो फिर मैं आपको अपनी मूवी में नहीं ले सकता हूं।’

दिल्ली महिला आयोग की चीफ को मिली रेप की धमकी?

बिग बॉस 16 में साजिद के आने पर दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने आपत्ति जताई। उन्होंने IB मिनिस्टर को लेटर लिखकर शिकायत की है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

 

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button