ताजा खबरराष्ट्रीय

Budget 2024 : हलवा सेरेमनी’ के साथ शुरू हुई बजट की तैयारी, 23 को पेश होगा केंद्रीय बजट, वित्त मंत्री सीतारमण ने बांटा हलवा

नई दिल्ली। मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट 23 जुलाई को पेश होने जा रहा है। केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट तैयारी के अंतिम चरण को दर्शाने वाली हलवा सेरेमनी का आयोजन मंगलवार को वित्त मंत्रालय यानी नॉर्थ ब्लॉक में किया गया। हलवा सेरेमनी की शुरुआत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हवला बांटकर की। बजट तैयारी की ‘लॉक-इन’ प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक पारंपरिक हलवा समारोह या हलवा सेरेमनी आयोजित किया जाता है।

https://x.com/psamachar1/status/1813196112435577316

इस बार के बजट में क्या खास ?

इस बजट में मोदी सरकार का फोकस कृषि क्षेत्र, रोजगार, पूंजीगत व्यय की गति बनाए रखने और राजस्व वृद्धि बढ़ाने पर रहेगा। इसके अलावा, जीएसटी को सरल बनाना और कर अनुपालन से जुड़े बोझ को कम करना भी सरकार के एजेंडे में शीर्ष पर रहने की उम्मीद है। साथ ही इस बजट में कर्मचारियों और करदाताओं (टैक्सपेयर्स) को बड़ी राहत मिल सकती है।

निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज होगा अनोखा रिकॉर्ड

इस साल का यह दूसरा बजट पेश होगा। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था। अब नई सरकार का गठन होने के बाद पूर्ण केंद्रीय बजट पेश होने जा रहा है। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का छठवां बजट था। इस बार वह लगातार सातवां बजट पेश करेंगी, ऐसा करने वाली वह इतिहास की पहली वित्त मंत्री होंगी। इस मामले में वह मोरारजी देसाई को पीछे छोड़ देंगी। देसाई ने लगातार छह बजट पेश किए थे।

मोदी 3.0 का पहला बजट

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा। इस बार के बजट से काफी उम्मीदें इसलिए लगाई जा रही है, क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा था कि इस बार कई ऐतिहासिक कदम देखने को मिलेंगे। कई बड़े सामाजिक और आर्थिक फैसले लिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में तेजी से सुधार होने की बात कही थी।

आजादी के बाद से जारी है हलवा सेरेमनी

हलवा सेरेमनी से ही देश के केंद्रीय बजट छापने की आधिकारिक शुरुआत मानी जाती है। इस दिन से वित्त मंत्रालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है इर इसकी अहम वजह होती है बजट की गोपनीय़ता बनाए रखना। हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट बनाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का लॉक-इन पीरियड शुरू हो जाता है। इस दौरान वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा कानून मंत्रालय, सीबीडीटी, सीबीआईसी और पीआईबी के कुछ अधिकारी 10 दिन तक नॉर्थ ब्लॉक में ही रहते हैं. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात इन सभी को न तो घर जाने की अनुमति होती है और न ही परिवार से संपर्क करने की। अगर इमरजेंसी में उन्हें परिवार या किसी से बात करनी हो तो वे केवल इंटेलिजेंस ब्यूरो की निगरानी में केवल लैंडलाइन फोन से ही बात कर पाते हैं। ये सभी अधिकारी वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद ही नॉर्थ ब्लॉक से बाहर आते हैं। बजट को प्रिंट करने के लिए यहीं पर एक प्रेस भी लगी हुई है। हलवा सेरेमनी के पीछे यही मान्यता रही है कि हर शुभ से पहले मीठा खाना चाहिए, इसी कारण बजट से पहले इस सेरेमनी का आयोजन होता है।

वीडियो देखें … 

संबंधित खबरें...

Back to top button