
ICC के एलीट पैनल का हिस्सा रह चुके पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का लाहौर में निधन हो गया। 66 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी देते हुए भाई ताहिर रऊफ ने बताया कि, बुधवार को जब वह लाहौर में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी उनके सीने में दर्द उठा और उनका निधन हो गया।
मैच फिक्सिंग पर भारत ने किया था बैन
रऊफ के करियर का सबसे बड़ा विवाद 2013 में सामने आया था। तब वह मैच फिक्सिंग में मामले में फंसे थे। IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगने के बाद भी रऊफ IPL में अंपायरिंग कर रहे थे। लेकिन 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद उन्हें IPL के बीच में ही इंडिया छोड़ कर जाना पड़ा था। वहीं उसी साल उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी हटा दिया गया था। वो ICC के इंटरनेशनल अंपायर पैनल से ड्रॉप कर दिए गए।

2016 में बीसीसीआई ने लगाया था बैन
इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर 2016 में पांच साल का बैन लगाया था। उन पर सट्टेबाजों से महंगे तोहफे लेने के आरोप थे। इस पर उन्होंने कहा “मैंने आईपीएल में अपना सबसे बेहतरीन समय बिताया, जब तक ये सारी समस्याएं नहीं आई थीं।” सट्टेबाजों से महंगे तोहफे लेने के आरोप में रऊफ ने कहा “उनसे मेरा तो कोई लेना-देना था ही नहीं, वो उन्हीं की तरफ से आए और उन्होंने ही फैसला ले लिया।”
असद रऊफ ने अपने 13 साल के करियर में 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की।

दुकान बंद कर घर लौट रहे थे असद
प्रतिबंध के बाद असद रऊफ का जीवन काफी बदल गया था, वह लाहौर के एक बाजार में जूते-कपड़े की एक दुकान चलाते थे। अपनी दुकान को लेकर रऊफ ने कहा था, ”वह यह दुकान अपने लिए नहीं चला रहे हैं। वह अपने स्टाफ के लोगों के लिए यह दुकान चला रहे हैं। ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके।”
ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली और जय शाह अपने पद बने रहेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को संविधान में बदलाव की मंजूरी दी
मॉडल ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
साल 2000 से 2013 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अंपायरिंग का जलवा दिखाने वाले रऊफ पहली बार 2012 में विवादों में फंसे थे। साल 2012 में मुंबई की मॉडल ने असद रऊफ पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। मॉडल ने कहा था कि वो रऊफ के साथ रिलेशन में थी और उन्होंने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गए।