
आगर मालवा। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी बीच मंगलवार को आगर मालवा में उज्जैन लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त टीम ने विजानगरी सहकारी साख संस्था के प्रबंधक के 5 ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। अभी तक करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति सामने आ चुकी है। आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई जारी है।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, आगर मालवा जिले के विजानगरी सहकारी साख संस्था के प्रबंधक मोहनलाल विश्वकर्मा द्वारा आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त को मिली थी। जिस पर विधिवत कोर्ट से आदेश लेकर मंगलवार को लोकायुक्त ने विश्वकर्मा के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की जा रही है।
#आगर_मालवा : विजानगरी सहकारी साख संस्था के प्रबंधक #मोहनलाल_विश्वकर्मा के कुल 5 ठिकानों पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति मामले में छापे की कार्यवाही की जा रही है।#Raid #MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice pic.twitter.com/rpNp3fBPzZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 28, 2023
टीम को मिली करोड़ों की संपत्ति
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा के ठिकानों पर सर्वे कार्रवाई की जा रही है। इसमें बढ़ोद थाना क्षेत्र के ग्राम गिरौली के तीन घर और आगरा में स्थित दो घरों में सर्वे किया जा रहा है। साल 1994 से लेकर अब तक मोहन विश्वकर्मा की कुल आय 30 से 40 लाख रुपए बनती है। इसके विरुद्ध सर्वे में अभी तक करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति सामने आ चुकी है। फिलहाल, सर्वे कार्रवाई जारी है।
टीम में पुलिस बल शामिल
कार्रवाई टीम में लोकायुक्त उज्जैन के डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक बलवीर यादव, बसंत श्रीवास्तव, दीपक शेजवार, पुलिस लाइन आगर से भी महिला और पुरुष पुलिस बल लिया गया है। साथ ही किसी भी तरह की चिकित्सीय आपात स्थिति बनने की स्थिति में मदद के लिए आगर स्वास्थ्य विभाग से स्टाफ की एक एंबुलेंस भी ली गई है।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त ने ESI के क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के लिए महिलाकर्मी से मांगी थी रिश्वत