
इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को तांत्रिक द्वारा नोटों की बारिश करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। तांत्रिक इलाके का रहने वाला है और महिला तांत्रिक के पास अपने पति को वापस घर बुलाने के लिए पहुंची थी। जहां महिला के पति को तांत्रिक घर तो बुला नहीं पाया, लेकिन महिला को नोटों की बारिश का लालच दिया। जिसके बाद महिला तांत्रिक के बहकावे में आ गई और उसे तीन लाख रुपए दे बैठी।
जानें पूरा मामला
जांच अधिकारी दिनेश द्वारा बताया गया कि इलाके में रहने वाली एक महिला द्वारा थाने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया गया है, फरियादी महिला शारदा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि इलाके में रहने वाला एक तांत्रिक के पास पहुंची थी। जहां पर तांत्रिक द्वारा गुम हुए पति को तो नहीं ढूंढा गया। लेकिन, महिला से तांत्रिक ने तीन लाख रुपए ले लिए। जहां पुलिस द्वारा आरोपि तांत्रिक खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देखें VIDEO
गहने बेचकर इकट्ठे किए रुपए
घटना को लेकर फरियादी शारदा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उसका पति 5 वर्ष पहले कहीं चला गया था, जहां लगातार कई प्रयासों के बाद इलाके में रहने वाले एक तांत्रिक से उसका संपर्क हुआ। तांत्रिक द्वारा उसे उसके पति को वापस घर बुलाने के लिए तंत्र क्रिया की बात कही गई। वहीं, तांत्रिक ने कुछ दिनों बाद महिला को यह बताया कि मैं तुम्हें नोटों की बारिश करवा दूंगा और फिर तुम उससे अपने पति को कहीं भी जाकर ढूंढ सकती हो। शारदा तांत्रिक के बातों में आ गई। जिसके बाद उसने एक लाख रुपए अपनी मां से कर्ज लिया और अपने सोने के कुछ आभूषण बेचकर तीन लाख रुपए तांत्रिक को दिए, लेकिन तांत्रिक ने उसे ठगी का शिकार बनाया और फरार हो गया।
नोटों की बारिश करने के नाम पर धोखाधड़ी
महिला द्वारा बताया गया कि तांत्रिक उसे कुछ दिनों पहले एक गांव में लेकर गया था, जहां तांत्रिक द्वारा उसे नोटों की बारिश दिखाई गई थी। जिसके बाद महिला उसके झांसी में आ गई और उसे नोटों की बारिश के लिए तीन लाख रुपए कर्जा लेकर दिए। लेकिन तांत्रिक से जब उसे धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस द्वारा धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)