ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद सुर्खियों में आई अयोध्या नगर शराब दुकान का लाइसेंस 3 दिन के लिए सस्पेंड

दो वाइन शॉप का लायसेंस एक-एक के लिए निलंबित, 9 दुकानों और 2 बार को भी थमाए नोटिस

भोपाल। शराब दुकान के संचालकों को उनके कर्मचारियों द्वारा पुलिस वाले से की गई मारपीट मह्गी पड़ रही है।  कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने सिपाही के साथ मारपीट करने के मामले में गुरुवार को अयोध्या नगर क्रमांक-2 की शराब दुकान का लाइसेंस 3 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा दो अन्य दुकानों के लाइसेंस एक-एक दिन के लिए निलंबित कर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं,  9 अन्य शराब दुकानों और 2 रेस्टोरेंट-बार को रात साढ़े 11 के बाद खुले होने और महंगी शराब बेचने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

पहले चला था बुलडोजर, अब तीन रहेगी दुकान बंद

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के मुताबिक अयोध्या नगर क्रमांक-2 की शराब दुकान का लायसेंस रात साढ़े 11 के बाद भी खुली होने के कारण तीन दिन (1 से 3 सितंबर तक) के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। पिछले दिनों इसी दुकान के कर्मचारियों ने पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था। विभाग ने 5 दिन पहले दुकान के ठेकेदार हितेश भाई पटेल एंड संस और उनके दोनों पार्टनर विजय और विनोद सिंह को दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनसे तीन दिन में जवाब मांगा गया था। विभाग ने उनके जवाब से संतुष्ट न होने के कारण लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि इस मामले में जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम के अमले ने शराब दुकान के आस-पास बने अतिक्रमण पर विगत दिनों बुलडोजर भी चला दिया था।

एमआरपी से महंगी शराब बेचने पर भी कार्रवाई

तय से अधिक मूल्य पर शराब बेचने के मामले में भी आबकारी अमले ने कार्रवाई की है। राजधानी के बागसेवानिया और त्रिलंगा स्थित शराब दुकान का लाइसेंस एक-एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बागसेवानिया की शराब दुकान 2 सितंबर और त्रिलंगा की वाइन शॉप 5 सिंतबर को बंद रहेगी। इसके साथ ही दोनों लाइसेंसी ठेकेदारों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की शराब दुकानों के साथ ही अवैध रूप से शराब के संग्रहण, परिवहन, उत्पादन और विक्रय के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1697260968009777310?t=M1KS8s6z6UX_P2AUObYKYQ&s=08

इन्हें भी थमाए नोटिस

इसके अलावा आबकारी अमले ने पूरे भोपाल में सघन चैकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है। आबकारी अमले ने नेहरु नगर क्रमांक-2, चांदबड़, करोंद चौराहा, अन्ना नगर, डीआईजी बंगला, सीहोर नाका, बस स्टेंड हमीदिया रोड, पुल बोगदा, डिपो चौराहा को रात 11 के बाद भी दुकानें खुली होने पर नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही होटल प्रेसीडेंट होटल बार और वाइव रेस्टोरेंट को भी तय से अधिक कीमत पर शराब बेचने और निर्धारित अवधि के बाद भी खुले रखने पर नोटिस दिए गए हैं।

(इनपुट- संतोष चौधरी)

ये भी पढ़ें – ये है अनोखी प्रथा… जब तक बंदूक से नहीं फोड़ देते नारियल, तब तक नहीं उठती भुजरियां; रक्षाबंधन के अगले दिन गरजती हैं गोलियां

संबंधित खबरें...

Back to top button