भोपालमध्य प्रदेश

पत्रकारों को मूर्ख कहकर घिरे कमलनाथ, भाजपा ने कहा माफी मांगें

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार को अपने एक बयान पर घिर गए। दरअसल, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पत्रकारों को मूर्ख कह रहे हैं। कमलनाथ का यह वीडियो भाजपा नेताओं ने ट्वीट करते हुए माफी मांगने की बात कही है।

दरअसल, कमलनाथ का यह वीडियो मीडियाकर्मियों से बात करने के दौरान का है। इसमें वे कह रहे हैं- ‘ मैंने अभी 200 पत्रकारों को भोपाल में बुलाया था। मैंने उनसे कहा- अगर आप जमीन समझते हैं तो आप समझते हो। अगर आप समझना नहीं चाहते तो और भी खुशी है कि आप कितने मूर्ख हैं।’

मीडिया आपके हिसाब से नहीं चलेगा

भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- पत्रकारों को भोपाल निवास पर भोज पर बुलाकर उनको आप मूर्ख बोल रहे हैं। पत्रकार आपके हिसाब से नहीं समझे तो वो मूर्ख…? सलूजा ने कहा- याद रखिए मीडिया निष्पक्ष होता है, वो आपके हिसाब से नहीं चलेगा।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- आपने पहले भी कई बार मीडिया का अपमान किया है। ऐसा करना आपकी आदत बन चुकी है। यह बयान बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। आपको यह हक किसी ने नहीं दिया है कि आप मीडिया को पहले भोज पर बुलाओ और बाद में उन्हें मूर्ख कहो और मूर्ख बताकर उस पर खुशी जाहिर करें। सलूजा ने कहा- आप मीडिया से माफी मांगें। प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ की ताकत का आपको अंदाजा नहीं है। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें महिदपुर में विकास रथ से पहुंचे CM शिवराज : युवाओं को दी सौगात; कहा- MP में 1 अप्रैल से सभी अहाते बंद कर दिए जाएंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button