ताजा खबरराष्ट्रीय

शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी : आरोपी बोला- ‘दाभोलकर’ जैसा हाल होगा, सुप्रिया सुले ने पुलिस में की शिकायत

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ और महाराष्ट्र के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्गज नेता शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने दी। उन्होंने कहा, मुझे व्हाट्सऐप पर पवार साहब के लिए एक धमकी भरा मैसेज मिला। उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है। सुप्रिया ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। मैसेज में धमकी देने वाले ने कहा है कि, शरद पवार का हाल ‘दाभोलकर’ जैसा होगा।

WhatsApp पर आया था धमकी भरा मैसेज

NCP सांसद सुप्रिया सुले ने बताया, “मुझे पवार साहब के लिए धमकी भरा संदेश व्हाट्सएप पर मिला। उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है। इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आई हूं। मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करती हूं कि इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए।”

निचले स्तर की राजनीति बंद करना चाहिए

सुप्रिया ने कहा, मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से भी न्याय की गुहार लगाती हूं। इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं, जिसे बंद करना चाहिए।

बीजेपी नेता ने कहा था औरंगजेब का पुनर्जन्म

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नीलेश राणे ने गुरुवार (8 जून) को एनसीपी चीफ शरद पवार को औरंगजेब का पुनर्जन्म बताया था। नीलेश राणे ने ट्विटर पर लिखा कि चुनाव करीब आते ही पवार मुस्लिम समाज के लिए चिंताग्रस्त हो जाते हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि औरंगजेब का पुनर्जन्म यानी शरद पवार हैं।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे के इस बयान के सामने आने के बाद शुक्रवार (9 जून) को एनसीपी ने मुंबई में जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button