खेलताजा खबर

भारतीय महिला कंपाउंड टीम को स्वर्ण

हांगझोउ। भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को यहां रोमाचंक फाइनल में चीनी ताइपे को एक अंक से हराकर एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक सुनिश्चित किया। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की शीर्ष वरीय गत विश्व चैंपियन टीम ने फाइनल में अंतिम चरण में 60 में से 60 अंक के परफेक्ट स्कोर के साथ चीनी ताइपे की तीसरी वरीय जोड़ी को 230-229 से हराया। भारत का मौजूदा खेलों का तीरंदाजी में यह दूसरा स्वर्ण और कुल पांचवां पदक है। बुधवार को ज्योति और ओजस देवताले ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। भारत का एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। देश ने पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंचियोन में 2014 में किया था जब उसने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। देवताले और अभिषेक वर्मा पुरुष कंपाउंड वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए दो और पदक पक्के कर चुके हैं।

दीपिका-हरिंदर को मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक, घोषाल को रजत, भारत का स्क्वॉश में श्रेष्ठ प्रदर्शन

हांगझोउ। भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने गुरुवार को यहां फाइनल में मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीता, लेकिन सौरव घोषाल को रजत से संतोष करना पड़ा हालांकि एशियाई खेलों में स्क्वॉश में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। दीपिका और हरिंदर ने फाइनल में आइफा बिंटी अजमन और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमल को 35 मिनट में 11-10 11-10 से हराया। भारत के शीर्ष खिलाड़ी घोषाल हालांकि मलेशिया के इयेन यो एंग से 11- 9, 9 -11, 5 – 11, 7 -11 से हार गए । भारत ने 2014 में पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था जो टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । दीपिका ने जीत के बाद कहा , मुझे हमेशा याद नहीं रहता कि कोर्ट पर क्या हुआ । हमें सिर्फ आखिरी अंक याद रहता है। हम बहुत खुश हैं। हमें बहुत खुशी है कि हम स्वर्ण पदक जीत सके। दूसरे गेम में एक समय भारतीय जोड़ी आसान जीत की ओर से बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद उनकी एकाग्रता टूटी जिससे मलेशिया की जोड़ी मुकाबले को करीबी बनाने में सफल रही। मलेशिया की जोड़ी ने 3-9 के स्कोर पर लगातार सात अंक से 10-9 की बढ़त बनाई ,लेकिन दीपिका और हरिंदर ने धैर्य बरकरार रखते हुए लगातार दो अंक के साथ शानदार जीत दर्ज कर ली।

कुश्ती में अंतिम पंघाल ने जीता कांस्य

हांगझोउ। भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने गुरुवार को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किग्रा में स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में पंघाल ने आज टोक्यो 2020 ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की बोलोरतुया बैट-ओचिर को 3-1 से हराया। अंतिम पंघाल मौजूदा अंडर-20 विश्व चैंपियन भी हैं। 19 वर्षीय भारतीय पहलवान को क्वार्टर फाइनल में जापान के अकारी फुजिनामी से हार मिली थी।

महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में सिंधु पराजित

हांगझोउ। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को गुरुवार को महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गई है। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता और दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को पांचवें रैकिंग की चीन की हे बिंगजियाओ से 21-16, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला हॉकी टीम का सपना टूटा

हांगझोउ। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलिंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का भारतीय महिला हॉकी टीम का सपना तीन बार की चैम्पियन चीन के हाथों सेमीफाइनल में 0-4 से मिली हार के साथ टूट गया । पिछली बार की रजत पदक विजेता भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर है और एशियाई खेलों में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम थी । दुनिया की 12वें नंबर की टीम और पिछली बार की कांस्य पदक विजेता चीन ने हालांकि उसे खुलकर खेलने ही नहीं दिया । चीन के लिये जियाकी झोंग (25वां मिनट), मेरोंग झोउ (40वां), मेयु लियांग (55वां) और बिंगफेंग गु (60वां) ने गोल दागे । मेजबान चीन ने शुरू ही से आक्रामक खेलना शुरू किया और भारतीय गोल पर बार बार हमले बोले । इसके परिणामस्वरूप उसने छठे मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन भारतीय कप्तान सविता पूनिया ने गोल नहीं होने दिया ।

संबंधित खबरें...

Back to top button