अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump के घर पर FBI का छापा, बोले- यह देश के लिए काला दिन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट पर मंगलवार को FBI ने छापा मारा है। डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद बयान जारी कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाम बीच पर स्थित मार-ए-लागो पर एफबीआई के अधिकारियों ने रेड डाली है और इसे सीज कर दिया है। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, यह हमारे राष्ट्र के लिए काला समय है।

बताया जा रहा है कि एफबीआई का ये छापा राष्ट्रपति के आधिकारिक कागजात की तलाश में है, जिन्हें ट्रम्प के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद फ्लोरिडा लाया गया था।

घर की ली जा रही तलाशी

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफबीआई के कई एजेंट्स ने ट्रम्प के घर को घेर लिया है। उनके घर की तलाशी ली जा रही है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, मेरा खूबसूरत घर, फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो, वर्तमान में एफबीआई एजेंटों के एक बड़े समूह द्वारा घेराबंदी, छापेमारी और कब्जा कर लिया गया है।

डोनाल्ड ट्रम्प के घर को FBI एजेंट्स ने घेर लिया है।

बिना नोटिस के छापा

ट्रम्प के दो करीबियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह छापा बिना किसी नोटिस के मारा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त एफबीआई एजेंट्स ने मार-ए-लीगो पर छापा मारा, उस वक्त खुद ट्रम्प वहां नहीं थे। ट्रम्प फिलहाल न्यूजर्सी में हैं। ट्रम्प एक केस के सिलसिले में न्यूजर्सी गए हैं।

कई तरह की जांच के केंद्र में हैं ट्रंप

जानकारी के मुताबिक, ट्रम्प अपनी 2020 की चुनावी हार के बाद अपने साथ कम से कम 15 बॉक्स सरकारी दस्तावेजों को फ्लोरिडा ले गए थे जो कि जांच का विषय है। बता दें कि जॉर्जिया राज्य में 2020 के चुनाव परिणामों को उलटने के प्रयासों की भी जांच की जा रही है। जबकि, न्यूयॉर्क में ट्रम्प के बिजनेस की जांच की जारी है।

चुनाव लड़ना चाहते हैं ट्रम्प

कई मौकों पर ट्रम्प ने साफ किया है कि वो एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहते हैं। बता दें ट्रम्प ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है। हालांकि, उन्होंने पिछले कुछ महीनों में मजबूत संकेत दिए हैं। खास बात ये है कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी में उनको चैलेंज करने वाला उनके कद का कोई दूसरा नेता है भी नहीं है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button