ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली सरकार ने सचिवों को दिए निर्देश, कहा- ‘LG के आदेश का पालन करना बंद करें’

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच टकराव बढ़ता नजर आ रहा है। दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने विभाग के सचिवों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि सीधे उपराज्यपाल (LG) से मिलने वाले आदेश का पालन न करें, उसकी सूचना प्रभारी मंत्री को दें। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- LG सीधे सचिवों को आदेश जारी करके TBR और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के नियम 49 और 50 का उल्लंघन कर रहे हैं।

इसके पीछे का कारण बताते हुए केजरीवाल सरकार के मिनिस्टरों ने कहा कि, उपराज्यपाल सक्सेना के ऐसे असंवैधानिक सीधे आदेशों को लागू करना टीबीआर के नियम 57 का उल्लंघन है। साथ ही एलजी की तरफ से दिया जाने वाला कोई भी आदेश संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक भी नहीं है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर दम्माम जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को फुल इमरजेंसी लगा दी गई। कालीकट से सऊदी अरब जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में हाईड्रोलिक फेल्योर की आशंका थी। इसके बाद फ्लाइट IX 385 को तिरुवनंतपुरम की ओर डायवर्ट किया गया। फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर दोपहर 12.15 बजे लैंड किया। जानकारी के मुताबिक, 182 यात्रियों को लेकर जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस IX 385 फ्लाइट का पिछला हिस्सा कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह उड़ान भरने के दौरान रनवे से टकरा गया था।

छत्तीसगढ़ में ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत; कई घायल

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा रोड पर गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार के खिलोरा से साहू परिवार के सदस्य पिकअप में सवार होकर अर्जुनी गए थे। देर रात वहां से वापस लौटते समय खमरिया में DPWS स्कूल के पास उनकी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं।

AAP को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए MCD पार्षद पवन सहरावत

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका लगा है। दिल्ली के बवाना वार्ड से AAP पार्षद पवन सहरावत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। पार्षद पवन सहरावत ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

आप छोड़कर बीजेपी में आए पार्षद पवन सहरावत ने कहा कि, आम आदमी पार्टी में सदन में हंगामा करने को दबाव बनाया जाता रहा हैI मेयर डिप्टी और मेयर चुनाव के बाद उनके इशारे पर पार्षदों को हंगामा करने को कहा गया था, जिसकी वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है और भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button