गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Instagram अब खुद आपसे कहेगा ‘Take a Break’, जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर

इंस्टाग्राम ने ‘टेक अ ब्रेक’फीचर को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। जैसा कि इसका नाम बताता है कि अब इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताने वालों को इंस्टाग्राम बीच-बीच में खुद ही ब्रेक लेने के लिए कहेगा। इससे पहले इसे पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में पेश किया गया था। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी के मुताबिक नया फीचर इंस्टाग्राम की लत छुड़ाने में मददगार साबित होगा।

क्या है Take a Break फीचर

Take a Break फीचर की बात करें तो इस फीचर में यूजर्स को Instagram से ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा और सुझाव दिया जाएगा कि वे भविष्य में और ब्रेक लेने के लिए रिमाइंडर सेट करें। नए फीचर में तीन टाइम स्लॉट को शामिल किया गया है। इसमें 10 मिनट, 20 मिनट और 30 मिनट शामिल है। समय पूरा होने पर आपके स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा। यह फीचर डिफॉल्ट नहीं आएगा। इसे आपको खुद सेट करना होगा। नवंबर 2021 में एडम मोसेरी ने ट्विटर पर इस फीचर को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया था।

ये भी पढ़ें- Corona Update : देश में बीते 24 घंटों में 1 लाख 28 हजार नए केस दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 7.98%

ब्रेक जरूरी है…

टेक अ ब्रेक फीचर इंस्टाग्राम में पहले से मौजूद डेली लिमिट फीचर का ही एक हिस्सा है। इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर जागरूरकता फैलाने के लिए यूथ प्लेटफॉर्म We The Young के साथ साझेदारी की है। इंस्टाग्राम और वी द यंग के तहत Break Zaroori Hai अभियान शुरू किया है।

क्यों है इस फीचर की जरूरत

इंस्टाग्राम की पब्लिक पॉलिसी मैनेजर नताशा जोग ने इसकी लॉन्चिंग पर बताया कि, ‘यूथ की भलाई हमारे लिए महत्वपूर्ण है और इस फीचर से हम उन्हें इसकी अधिक लत से बचा सकेंगे। हमने युवा यूजर्स और पैरेंट्स के लिए इस प्लेटफॉर्म पर बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए ‘टेक अ ब्रेक’ Take a Break लॉन्च किया है। हमारा लक्ष्य इंस्टाग्राम पर सुरक्षित और मदद वाला वातावरण देने का है।

ये भी पढ़ें- Weather Update : इन राज्यों में बारिश से राहत…लेकिन घने कोहरे के साथ बढ़ेगा सर्दी का सितम, MP में भी ठंड की वापसी

नाम के साथ दिखेगा पर्पल बैगेज

Instagram ने हाल ही में भारतीय बाजार में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस की टेस्टिंग भी शुरू की है। Instagram के सब्सक्रिप्शन फीचर के तहत फॉलोअर्स को एक्सक्लूसिव और स्पेशल कंटेंट के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेने होंगे।

सब्सक्रिप्शन लेने वाले फॉलोअर्स के नाम के साथ पर्पल बैगेज दिखेगा। एक्सक्लूसिव कंटेंट के तौर पर यूजर्स को लाइव वीडियोज, स्टोरीज मिलेंगे। मासिक सब्सक्रिप्शन के तौर पर 89 रुपए, 440 रुपए और 890 रुपए देने होंगे। नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए एक साथ ही लॉन्च होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button