
इंदौर में बदमाशों ने ऑर्डर लेने गए फूड डिलीवरी बॉय की दिन दिनदहाड़े पिटाई कर दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में युवती की दबंगई : बीच सड़क पर डिलीवरी बॉय को जूती से पीटा, जमकर दी गालियां, देखें VIDEO
इंदौर में खुलेआम फूड डिलीवरी बॉय की बदमाशों ने पिटाई कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।#IndoreNews #ViralVideo #PeoplesUpdate pic.twitter.com/dMrULzuIRB
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2022
ऑर्डर लेने पहुंचा था युवक
जानकारी के मुताबिक, ये मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के 56 दुकान का है। जहां फूड डिलीवरी का काम करने वाला दीपक अग्रवाल निवासी गोविंद विहार कॉलोनी ऑर्डर लेने के लिए 56 दुकान गया था। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के समय आसपास खड़े लोग तमाशबीन बनकर युवक को पीटाता हुए देखते रहे। फूड डिलीवरी बॉय बदमाशों से अपनी जान बचाकर भागा।
ये भी पढ़ें: इंदौर : असिस्टेंट बैंक मैनेजर से दुष्कर्म, बार संचालक के बेटे बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे 40 लाख रुपए
पुलिस ने किया मामला दर्ज
खून से लथपथ दीपक सीधा थाने पहुंचा और उसने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दो से तीन थे, उन्होंने दीपक को पत्थर, पाइप और बेल्ट से जमकर पीटा। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई।