ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : तेलंगाना के पूर्व CM के चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने लगाया 48 घंटे का बैन, नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर एक्शन लिया है। आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केसीआर को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस के खिलाफ उनकी ‘‘आपत्तिजनक” टिप्पणियों के लिए 48 घंटे तक प्रचार करने से रोक लगा दी है।

सुरजेवाला के बाद केसीआर पर लगा प्रतिबंध

निर्वाचन आयोग ने कहा कि 5 अप्रैल को सिरसिल्ला में संवाददाता सम्मेलन में राव की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और उसके परामर्श का उल्लंघन किया था। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री राव पर प्रचार के संबंध में 48 घंटे का प्रतिबंध बुधवार रात 8 बजे से लागू होगा। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बाद, राव दूसरे नेता हैं जिन पर मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है।

कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन

चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा “आयोग को 6 अप्रैल को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. निरंजन से एक शिकायत मिली है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि के. चंद्रशेखर राव ने सिरसिला में अपनी प्रेस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अभद्र, अपमानजनक और आपत्तिजनक आरोप लगाए थे।” चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जी निरंजन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए के चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी किया था।

तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 9 अप्रैल को शिकायत पर तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी थी। आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 का हवाला देते हुए के चंद्रशेखर राव को आज रात 8 बजे से 48 घंटे के लिए किसी भी सार्वजनिक बैठक, जुलूस, रैलियां, शो और इंटरव्‍यू आदि देने से रोक दिया है।

ये भी पढ़ें- राधिका खेड़ा का VIDEO वायरल, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रोते हुए बोलीं- मेरी इनसल्‍ट हुई है, मैं इस्तीफा दे रही हूं…

संबंधित खबरें...

Back to top button