भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले- MP में जड़ी-बूटियों का अद्भुत खजाना है, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- जनजातीय कानून को शोध का विषय बनाना चाहिए

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल उपस्थिति में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के नवनिर्मित शैक्षणिक आवासीय भवन एवं कृषि उपज भंडारण गृह का वीसी के माध्यम से लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि जनजातीय बंधु जिन वनों में निवास करते हैं, वहां जड़ी-बूटियों का अद्भुत खजाना है।

जनजातीय नायकों ने अपना बलिदान दिया : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का विश्वविद्यालय परिवार और मप्र की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से हृदय से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि मप्र में 21% जनजातीय आबादी निवास करती है। जनजातीय समुदाय का गौरवशाली, वैभवशाली इतिहास रहा है। हमारे देश की आजादी में भी जनजातीय भाई-बहनों का अभूतपूर्व योगदान रहा है। भगवान बिरसा मुंडा, जननायक टंट्या भील, भीमा नायक, शंकर शाह, रघुनाथ शाह जैसे अनेक जनजातीय नायकों ने राष्ट्र के गौरव के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।

जड़ी-बूटियों का अद्भुत खजाना है : सीएम

सीएम ने कहा कि हमारे जनजातीय बंधु जिन वनों में निवास करते हैं, वहां जड़ी-बूटियों का अद्भुत खजाना है। हमने देवारण्य योजना बनाई है। इस योजना में जड़ी-बूटियों, वनोपज का संग्रहण और प्रोसेसिंग कर दवाई व अन्य सामग्री बनाई जा रही है। इस क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

ये भी पढ़ें: दमोह में हादसा : ट्रक की टक्कर से पिकअप पलटा, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

जनजातीय कला एवं परंपरा के लिए हो रहे प्रयास : सीएम

सीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी जनजातीय राष्ट्रीय विवि को बधाई देता हूं, जहां जनजातीय कला, संस्कृति एवं परंपरा को प्रवाहमान बनाए रखने के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। मुझे यह बताते हुए भी अत्यंत प्रसन्नता है कि इस विश्वविद्यालय में भारत सरकार की केंद्रीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी आयामों को उन की मूल भावना के साथ क्रियान्वित किया जा चुका है। इसके लिए मैं विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देता हूं।

क्षेत्र दुर्लभ औषधियों को समेटे हुए हैं : केंद्रीय गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में जरूर आना चाहूंगा। ये विश्वविद्यालय ऐसे स्थान पर है, जहां करोड़ों लोगों की जीवनदायिनी मां नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है। ये वह पवित्र भूमि है, जहां एक बालक से एक विभूति शंकराचार्य जी को अपने जीवन का पथ मिला था। पूरा क्षेत्र दुर्लभ औषधियों को समेटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल में PWD के इंजीनियर को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में मांगे थे एक लाख रुपए

जनजातीय कानून परंपरा से बने हैं : केंद्रीय गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आए हैं। मुझे बहुत खुशी है कि विश्वविद्यालय ने इसके इंप्लीमेंटेशन के लिए काम शुरू कर दिया है। आजादी से पहले और बाद में भी हमारे यहां अनेक प्रकार के जनजातीय कानून परंपरा से बने हैं। उन्हें शोध का विषय बनाना चाहिए। स्वतंत्रता के लिए जनजातीय भाइयों ने अपना बहुत योगदान दिया है। इस विषय पर शोध के लिए विशेष कार्य विश्वविद्यालय को करना चाहिए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button