इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस और दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में पड़ोसी और पुलिस से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वही परिजनों ने खजराना थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं है।

क्या है पूरा मामला ?

शहर के खजराना थाना निवासी नरेंद्र पुत्र ओमकार मालवीय ने अपने ही घर में फांसी ली है। लेकिन नरेंद्र की मौत ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों के मुताबिक, मृतक नरेंद्र ने उसके कुछ दोस्तों से उधार रुपए लिए थे, जो कि घर के पास में ही रहते थे, जब नरेंद्र देर रात घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान घर के पास में मौजूद जिस दोस्त से रुपए लिए थे, उसने पहले की बातों को निकालकर पहले उसकी पिटाई की और उसके बाद खुद ही ने थाने पर जाकर झूठी शिकायत कर दी थी।

कमरे में जाकर लगाई फांसी

शिकायत के बाद खजराना थाने की पुलिस नरेंद्र को पकड़ने घर पर पहुंची और कहा कि नरेंद्र तुम्हें गिरफ्तार करना होगा। इसके बाद नरेंद्र डिप्रेशन में आ गया और उसने अपने कमरे में जाकर खुद को बंदकर लिया, जब काफी देर तक वह घर के बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने उसके कमरे में झांककर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। गौरतलब है की मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें विभिन्न तरह की बातों का जिक्र किया है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं खजराना थाने के अधिकारी मामले में अपने हाथ बचाते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Indore : चंद दिनों में जेल से छूटा सेक्स रैकेट का आरोपी, तेजाजी नगर के लोगों ने घेरा पुलिस कमिश्नर ऑफिस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button