अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

अमेरिका में तूफान का कहर, एरिजोना की जमी झील के ऊपर घूम रहे तीन भारतीयों की मौत

एरिजोना, (अमेरिका)। अमेरिका में बर्फीला तूफान तबाही मचा रहा है। अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क सबसे अधिक प्रभावित है। लाखों घरों की बिजली गुल है। वॉटरफॉल, झीलें जमी हैं। इस दौरान एरिजोना राज्य में तीन भारतीयों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि बर्फ से जमी हुई झील में इन तीनों की डूबकर मौत हो गई। इनमें से एक महिला भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ये तीनों जमी झील के ऊपर घूम रहे थे। उसी दौरान हादसा हो गया।

26 दिसंबर की शाम हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि यह हादसा 26 दिसंबर की शाम एरिजोना की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील में हुआ। मृतकों की पहचान नारायण मुद्दाना (49), गोकुल ( 47) और हरिथा मुद्दाना के रूप में की गई है। यह तीनों एरिजोना राज्य के ही निवासी थे और मूल रूप से भारत के रहने वाले थे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त बर्फ से जमी झील में गिरी महिला को बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि, वह बच नहीं सकीं। बाकी दोनों को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

बिजली गुल, हवाई यातायात भी प्रभावित

अमेरिका में आया यह तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज की वजह से आया है। शहरों की हालत खराब है। फ्लाइट्स डायवर्ट की जा रही हैं। कई राज्यों में फ्लाइट्स और ट्रेनें रद्द की जा रही हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। सड़कों पर भी बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। लोगों को घरों के अंदर रहने की एडवायजरी जारी की गई है।

न्यूयॉर्क में चारों तरफ बर्फ की चादर

न्यूयॉर्क के शहर बफेलो समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी की वजह से ड्राइविंग बैन लगा दिया गया है। अमेरिका में चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर जमी नजर आ रही है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के टेनेसी से एक झरने की तस्वीर सामने आई है, जो मौसम के बर्फीले अटैक में 90 फीसदी से ज्यादा जम गया है।

Corona Virus : देश के लिए अगले 40 दिन अहम, तेजी से बढ़ सकते हैं कोरोना संक्रमण के मामले

संबंधित खबरें...

Back to top button