इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में फ्लाइट से 61 लाख रुपए के सोने को पेस्ट बनाकर ला रहे यात्री को कस्टम ने पकड़ा, भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट भी मिली

इंदौर। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से आए एक यात्री को हिरासत में लेकर उसके पास से 61 लाख रुपए का 111 ग्राम सोना बरामद किया है। कस्टम को चकमा देने के लिए इस यात्री ने गोल्ड को पेस्ट में बदल दिया था। इसी मुसाफिर के कब्जे से जांच अधिकारियों ने 3 हजार से ज्यादा विदेशी सिगरेट भी बरामद की है, जिन्हें बगैर टैक्स चुकाए देश के भीतर लाया गया था। फिलहाल सोने और सिगरेट की खेप को कस्टम ने जब्त कर य़ात्री से पूछताछ जारी है। इस पैसेंजर के पास से फिलहाल न तो सोने और न ही सिगरेट के कोई दस्तावेज मिले हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार, दुबई से इंदौर के बीच हर गुरुवार को सीधी विमान सेवा संचालित होती है। गुरुवार को जब यह फ्लाइट इंदौर में लैंड हुई तो एक यात्री के व्यवहार से वह कस्टम के राडार पर आ गया। लगेज लेकर जब उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाले यह यात्री हड़बड़ाहट जब बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे रोककर उसके लगेज की तलाशी ली गई। अधिकारियों का शक उस समय सही साबित हुआ जब उसके लगेज में सोने का पेस्ट और विदेशी सिगरेट मिलीं। पुलिस ने जब यात्री से कागजात मांगे तो वह पेश नहीं कर सका।

ये है तस्करी का नया तरीका

हाल ही के दिनों में इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड स्मगलिंग को लेकर तस्कर नित नए तरीके अपना रहा हैं। ऐसे में कई तस्कर समूह गोल्ड को पिघला कर पेस्ट बना देते हैं। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ, क्योंकि उसके पास से बरामद किया गया सोना बड़ी सफाई के साथ पहले पिघलाया गया और फिर उसका पेस्ट बनाकर एक प्लास्टिक के पाउच में भरा गया। इस यात्री के पास से इंडोनेशिया की बनी हुई कुल 3840 सिगरेट भी मिली हैं। फिलहाल कस्टम डिपार्टमेंट कोशिश कर रहा है कि, इस यात्री से पूछताछ के जरिए तस्करी के रैकेट की तह तक जाया जा सके।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- India-Canada Row : कनाडा ने एअर इंडिया की सुरक्षा बढ़ाई, खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद लिया फैसला; वीडियो जारी कर कही थी ये बात

संबंधित खबरें...

Back to top button