ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में कुत्तों का आतंक : हमले के 15 दिन बाद चार साल के मासूम की मौत, डिस्चार्ज के बाद बिगड़ी थी तबियत; मामा ने बताया- पंखे से भी डरने लगा था…

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। एक बार फिर कुत्ते के काटने से चार साल के मासूम की मौत हो गई। 15 दिन पहले मासूम को कुत्ते ने काटा था, जिसे इलाज के लिए भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। मृतक बच्चे का नाम सुलेमान है।

क्या है मामला

घटना नर्मदापुरम रोड स्थित आशिमा मॉल के पास की है। मासूम के मामा एरियल जोजो ने बताया- आशिमा मॉल स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर 15 दिन पहले यह घटना हुई थी। तब सुलेमान नीचे खेल रहा था। सुलेमान की मां मजदूरी का काम करती है। वह कंस्ट्रक्शन साइट की छत पर रेत गिट्टी चढ़ा रही थी। पास में ही एक आवारा कुत्ता बैठा हुआ था, इसी दौरान वह सुलेमान पर झपट पड़ा। आनन-फानन में मासूम की मां और मामा उसे अस्पताल ले गए।

डिस्चार्ज के एक हफ्ते बाद फिर बिगड़ी तबीयत

सुलेमान को कुत्ते ने पैर में काटा था। जिसके बाद परिजनों ने तबीयत बिगड़ने के बाद सुलेमान को अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उसे रैबीज का इंजेक्शन लगाया था। सुलेमान यहां 4 दिन तक भर्ती रहा। जिसके बाद उसकी हालत में सुधार आया और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था।

मामा एरियल जोजो बताया कि अस्पताल से घर लाने के 7-8 दिन बाद सुलेमान की तबियत फिर से बिगड़ने लगी। उसे तेज सर्दी लग रही थी और वह चलते हुए पंखे से भी डर रहा था और अजीब-अजीब बातें भी करने लगा था। वह लगातार रोता रहता था। जिसके बाद उसे फिर से अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने सुलेमान का दोबारा इलाज कर कहा- बच्चे का ट्रीटमेंट पूरा हो चुका है। मामा ने आगे बताया कि, सोमवार रात करीब 9 बजे सुलेमान अचानक चलते-चलते गिर रहा था और उसका शरीर ठंडा पड़ने लगा। जिसके बाद तुरंत उसे एम्स लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

13 दिन में दो बच्चों की मौत

इससे पहले 10 जनवरी को मिनाल रेसीडेंसी में कुत्तों ने 7 महीने के मासूम बच्चे को नोंचकर मार डाला था। बच्चे का एक हाथ काटकर अलग कर दिया था। राजधानी में 13 दिन में आवारा कुत्ते के काटने से दो बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें-SDM की दादागिरी पर कार्रवाई : CM डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर निलंबित, युवकों से की थी मारपीट

संबंधित खबरें...

Back to top button