
जबलपुर। रेल अधिकारियों ने ज्ञान गंगा एक्सप्रेस में गुरुवार को कार्रवाई की। जांच में खराब क्वालिटी का बदबूदार पनीर, सड़े हुए अंडे एवं खराब दही पाया गया। जिसे अमानक पाकर नष्ट करवाया। पैंट्री कार में रखी दूषित पानी की बोतले जब्त की गई।
अमानक पानी की बोतले मिली
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पुणे से दरभंगा जाने वाली गाड़ी नंबर 11033 ज्ञान गंगा एक्सप्रेस में जबलपुर से सतना के बीच जांच की गई। जिसमें लगभग एक दर्जन अवैध खाद्य सामग्री बेचते हुए मिले। इसके साथ ही यात्रियों को बिना टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़कर उनसे वसूली गई। वहीं गाड़ी की पैंट्री कार की जांच में खराब क्वालिटी का बदबूदार पनीर तथा सड़े हुए अंडे एवं खराब दही रखा पाया गया। जिसके द्वारा खाद्य सामग्री बनाने की तैयारी थी। इसे अमानक पाकर अधिकारियों ने तुरंत नष्ट करवाया। साथी पैंट्री कार तथा अन्य डब्बों में रखा अमानक स्तर का 125 पेटी पानी की बोतले भी जब्त की गई।
यात्रियों से वसूला 3 लाख का जुर्माना
ज्ञान गंगा एक्सप्रेस सहित कुछ अन्य गाड़ियों में की गई जांच में चल टिकट निरीक्षकों ने 324 प्रकरणों में लगभग 3 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया। इस कार्रवाई में सीनियर डीसीएम विश्व रंजन, डीसीएम सुनील श्रीवास्तव सहित वाणिज्य एवं टिकिट निरीक्षक भी उपस्थित थे।