
इंदौर। राजेंद्र नगर इलाके में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दादी और पोती की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को नौवीं की छात्रा अपनी दादी के साथ रिजल्ट लेने स्कूल जा रही थी। दोनों ट्रैक के किनारे चल रहीं थी, तभी अचानक ट्रेन आ गई और दोनों को टकराकर दूर जा गिरीं।
ये भी पढ़ें: मुरैना में मालगाड़ी डिब्बा काटकर लूटी शक्कर की बोरियां, आरपीएफ और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग, एक घायल
हार्न की आवाज से घबरा गई
जानकारी के मुताबिक, बिजलपुर में रहने वाली तनु (15) पुत्री प्रेम चौधरी अपनी दादी शारदा बाई (55) के साथ प्रभु नगर स्थित अल्पाइन स्कूल जा रही थी। दोनों राजेंद्र नगर रेलवे ब्रिज पर पटरियों के पास चल रही थी। इसी बीच पीछे से अचानक ट्रेन आ गई थी। ट्रेन के हार्न की आवाज से दोनों घबरा गई। जहां हादसा हुआ वहां काफी दूर तक गिट्टी पड़ी रहती है। हादसे के समय दोनों तेजी से आ रही ट्रेन की तरफ ही खिंच गई। जिससे हादसा हो गया।
तनु का आना था रिजल्ट
बता दें कि तनु के पिता की दूध डेयरी है। परिवार में एक बड़ा भाई भी है। परिजनों ने बताया कि तनु का बुधवार को रिजल्ट आना था। बिजलपुर से प्रभु नगर पास होने के चलते वह दादी के साथ पैदल ही जा रही थी।