
हेमंत नागले, इंदौर। गुरुवार देर रात इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में खाना खाकर घर जा रहे मुस्लिम युवती और हिंदू युवक को मुस्लिम समाज द्वारा रोककर उसके साथ मारपीट की गई। घटना में मुस्लिम युवकों के वीडियो भी सामने आए हैं, जहां पर वह गैर मुस्लिम समाज के व्यक्तियों के साथ घूमने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है।
वायरल वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि सैकड़ों की संख्या में आए मुस्लिम युवक युवती से कहते नजर आ रहे हैं कि गैर मुस्लिम समाज के साथ खाना खाने जाना गलत है। वीडियो में युवक-युवती को साफ तौर पर बोलता नजर आ रहा है कि आप हिजाब पहने और गैर मुस्लिम युवक के साथ ना घूमे।
यश और हिमांशु पर चाकू से किया हमला
घायल यश जोशी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गुरुवार देर रात वह तुकोगंज थाना क्षेत्र से घर जा रहे थे। जहां पर कुछ युवक द्वारा एक युवक-युवती के साथ मारपीट की जा रही थी, जिसे देखकर यश और उसका दोस्त हिमांशु वहीं रुक गए। लेकिन, सैकड़ों की संख्या में आए युवकों द्वारा युवती को कई बार गैर मजहबी युवक के साथ ना घूमने की बात की गई। हंगामे के बाद यश और हिमांशु अपने घर की ओर जा रहे थे, जहां पर शोएब नाम के युवक ने चाकू से यश और हिमांशु पर हमला किया। घटना के बाद पुलिस द्वारा साथ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
#इंदौर : खाना खाकर घर लौट रहे हिंदू युवक और मुस्लिम युवती को रोककर मुस्लिम युवकों ने मारपीट की गई। बीच-बचाव करने गए दो युवकों पर किया चाकू से हमला। #पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE
#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/MuexDZ2KP6— Peoples Samachar (@psamachar1) May 26, 2023
सीएम ने लिया मामले का संज्ञान
शुक्रवार सुबह जहां एयरपोर्ट पर सीनियर सिटीजन लोगों को सीएम द्वारा वायु मार्ग से शिरडी भेजा जा रहा था। जिसके बाद सीएम ने तुकोगंज वाली घटना को संज्ञान में लेते हुए तुरंत आरोपियों को पकड़े जाने की बात कही। सीएम के संज्ञान लेते हुए इंदौर का पूरा पुलिस महकमा आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गया। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं 7 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए फोर्स रवाना
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि घटना की जानकारी लगने के बाद देर रास्ते ही पुलिस के सभी कर्मचारी आरोपियों को ढूंढने में लगे हुए। वहीं वायरल वीडियो में जितने भी चेहरे सामने दिखाई दे रहा है, उनको पकड़ने के लिए फोर्स रवाना हो चुका है। मुस्लिम युवक आजाद नगर और ग्वालटोली थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य 5 लोगों की गिरफ्तारी शेष होना बाकी है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : झूला झूलने के दौरान 13 वर्षीय मासूम की मौत, भाई के साथ खेलते समय हुआ हादसा; जानें पूरा मामला