
विकास वर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के यंग आर्टिस्ट राहुल साहू की शॉर्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई। यह शॉर्ट फिल्म 20 मिनट की है, जिसका नाम डायनासोर है। फिल्म का निर्देशन वैशाली नायक ने किया है। राहुल बताते हैं कि फिल्म दो भाइयों की कहानी है, जो कि एक पार्क में काम करते हैं।
तीन साल थिएटर में किया काम
राहुल ने बताया कि तीन साल थिएटर में काम किया है, जिसका फायदा मुझे फिल्मों में मिला। मैंने अभी तक जितने भी ऑडिशन दिए़, सभी घर से दिए हैं। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज हंटर में मैंने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई। इस वेब सीरीज में राहुल साहू सुनील शेट्टी और राहुल देव के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
इस वेब सीरीज व फिल्मों में नजर आएंगे राहुल
राहुल कहते हैं कि वह राजकुमार की मि. एंड मिसेज माही में पत्रकार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा में सुभाष के रोल में नजर आने वाला हूं। इसके अलावा तेजस, कटहल वेब सीरीज में भी नजर आऊंगा।
फोन पर बनाई शॉर्ट वीडियो
राहुल का कहना है कि सीरियल विघ्नहर्ता गणेश से करियर की शुरुआत की। इसके बाद टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया सीजन-2’ व अन्य कई वेब सीरीज में भी अभिनय के जौहर दिखा चुका हूं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय मुंबई गया, इस दौरान कोई काम नहीं था तो घर में फोन पर शॉर्ट वीडियो तैयार की, जिसे कास्टिंग कर डायरेक्टर को सेंड करता था।