कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले 21 हजार के पार, इन 9 राज्यों में बढ़ा खतरा; केरल में मिला अफ्रीकी स्वाइन फीवर

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 21 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 21,880 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 60 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 21,219 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,49,482 हो गई है। उधर, केरल के वायनाड जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने चिंता बढ़ा दी है। केरल पहले से ही कोरोना मामलों में अव्वल है। हाल ही में राज्य में मंकीपॉक्स का भी पहला मामला सामने आया था।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 21,880
कुल मामले: 4,38,47,065
सक्रिय मामले: 1,49,482
कुल रिकवरी: 4,31,71,653
कुल मौतें: 5,25,930
कुल वैक्सीनेशन: 2,01,30,97,819

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.34 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.46 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 4.25% है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.51% है।

इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे मामले

देश के 9 राज्यों केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा ऐसे राज्य हैं जहां 24 घंटे में नए केस एक हजार से ऊपर रिकॉर्ड किए गए। अकेले बंगाल में बीते 24 घंटे में 2,486 नए केस आए, 6 संक्रमितों की मौत हो गई। नए केस के मामले में अभी बंगाल टॉप पर आ गया है। इससे पहले केरल और महाराष्ट्र टॉप पर थे।

ये भी पढ़ें- MP Corona Update : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 219 नए मामले, इन तीन शहरों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

केरल में ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’

केरल के वायनाड जिले के मानन्थावाद्य स्थित दो पशुपालन केंद्रों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) के मामले सामने आए हैं। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में नमूनों की जांच के बाद जिले के दो पशुपालन केंद्र के सूअरों में इस बीमारी की पुष्टि हुई।

  • पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक केंद्र में कई सूअरों की मौत के बाद नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। विभाग ने कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ बेहद संक्रामक और घातक बीमारी है।
  • डॉ. सिंह के अनुसार बताया कि जिस इलाके में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के संक्रमण की पुष्टि होती है, उसके एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित जोन घोषित कर दिया जाता है।
  • इस संक्रमण से इंसानों को खतरा नहीं है, लेकिन बीमार सुअर के संपर्क में आने वाले पशुपालकों या कर्मचारियों से संक्रमण दूसरे पशुओं में फैल सकता है।
  • अफ्रीकी स्वाइन फीवर के मामले भारत में पहली बार 2020 में मिले थे। इससे पहले सितंबर 2019 में इस बीमारी की वजह चीन में बड़ी संख्या में सुअरों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination : कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 200 करोड़ डोज का आंकड़ा किया पार

केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव

क्रिकेटर लोकेश राहुल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बोर्ड मीटिंग में राहुल को कोरोना होने की जानकारी दी। बता दें कि, राहुल की कुछ दिन पहले जर्मनी में हार्निया की सर्जरी हुई थी। वेस्ट इंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों के टी-20 सीरीज में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button