
इंदौर क्राइम ब्रांच ने शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले तीन आरोपियों को अवैध फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 5 अवैध फायर आर्म्स, 3 जिंदा कारतूस और एक धारदार चाकू बरामद किया है। कुछ दिनों पहले इन आरोपियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहे थे।
बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
दरअसल, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ एमआर-4 स्थित लक्ष्मीबाई रोड पर बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अप्पू उर्फ अभय ठाकुर, नितेश चौधरी और लक्की ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों की तलाशी में 3 देशी (32 बोर) पिस्टल, 2 देशी (12 बोर) कट्टे, 3 जिंदा कारतूस और एक धारदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
आरोपियों से पूछताछ कर रही टीम
क्राइम ब्रांच की टीम अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और उनके पीछे कौन लोग शामिल हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों के पास ये हथियार कहां से आए और उनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Sheopur News : कूनो से निकली अग्नि चीता सड़क पर घूमती दिखी, कुत्ते का शिकार कर जंगल में लौटी
2 Comments