
इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने जहर का फोटो स्टे्टस पर लगाया और इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी भी डाली। इसके साथ ही उसने एक मैसेज भी लिखा, बताया जाता है कि प्यार में मिले धोखे के बाद उसने अपनी जान दे दी। रोहित नामक युवक और उसकी मां को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्टोरी पर शेयर किया जहर का फोटो
जानकारी के मुताबिक, कुलकर्णी नगर की रहने वाली शिवानी ठाकुर एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। उसने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया, इससे पहले उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर की थी। जिसमें जहर की फोटो के साथ मैसेज भी लिखा हुआ था। वहीं इसकी जानकारी लगते ही शिवानी की सहेली उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंची, जहां एमआईसीयू में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मैसेज में क्या लिखा था
रोहित तू हमेशा खुश रहना,तुमने मुझे कभी समझा नही,तुमने मुझे बस यूज किया है। मेरे मरने का कारण तुम नहीं, तुम्हारी मां है। अगर तुम मेंरे सपोर्ट में होते ना तो उसको में इतना बोलने नही देती। जो हुआ ठीक था सॉरी मैने तुम्हे बहुत प्यार किया ओर तुमने अपनी औकात दिखाई बाय खुश रहना हमेशा।
#इंदौर : #इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर युवती ने की खुदकुशी,#जहर की फोटो लगाकर लिखा मैसेज। प्यार में मिले धोखे के बाद दी जान, #रोहित नामक युवक और उसकी मां को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार। कुलकर्णी नगर की रहने वाली है मृतका, #परदेशीपुरा_थाना क्षेत्र का मामला। देखें #VIDEO #Indore… pic.twitter.com/3jDexCq9YF
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 3, 2024
2 Comments