
मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह एक परिवार अपने रिश्तेदार के यहां बरसी कार्यक्रम में शामिल होने उमरिया जिले के चंदिया से जैतहरी जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। घुनघुटी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, रुपेश अग्रवाल (50 वर्षीय) निवासी चंदिया अपने बेटे राघव अग्रवाल (17 वर्षीय), राम अग्रवाल (9 वर्षीय) औक अपनी पत्नी आशा अग्रवाल (45 वर्षीय) के साथ कार में सवार होकर जैतहरी की ओर जा रहे थे। तभी अचानक कार की स्टेयरिंग के पास चूहा आ गया, जिसे हटाने के चक्कर में कार चालक रूपेश नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में तांत्रिक ने छात्रा से किया दुष्कर्म, दिमाग तेज करने के बहाने कमरे में ले गया था, ऐसे खुला राज
घायलों को शहडोल जिला अस्पताल लाया
हादसे में घायल सभी लोगों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि इस हादसे में 9 वर्षीय राम उर्फ रुद्राक्ष अग्रवाल पुत्र रूपेश अग्रवाल की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर : दर्दनाक हादसे में 2 भाइयों की मौत, एक्टिवा सवार बच्चों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर