
ग्वालियर। गीता जयंती एक्सप्रेस के एसी कोच से 7 लाख रुपए के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। शादी समारोह से वापस लौट रही महिला यात्री नेहा मिश्रा के बैग से सोना-चांदी और कुछ नकदी सहित 7 लाख रुपए चोरी हो गए। गहने ग्वालियर से झांसी के बीच गायब हुए हैं। महिला ने चोरी की सूचना जीआरपी थाने में दी। जीआरपी पुलिस ने FIR दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
शादी समारोह से लौट रही थी महिला
जानकारी के अनुसार, महिला नेहा मिश्रा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली हैं। वह खजुराहो से शादी समारोह में शामिल होकर ट्रेन संख्या 11848 गीता जयंती एक्सप्रेस से नोएडा वापस लौट रही थी। एसी कोट में सफर के दौरान गहनों से भरा लाल रंग बैग उनके पास रखा हुआ था। सुबह जब उनकी आंख खुली तो उसने अपना बैग गायब पाया। चोरी की घटना ग्वालियर- झांसी के बीच की बताई जा रही हैं। इसके बाद महिला ने तत्काल ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के जवानों को चोरी की जानकारी दी।
#ग्वालियर: गीता जयंती एक्सप्रेस के एसी कोच से 7 लाख के गहने चोरी, शादी समारोह से वापस लौट रही महिला यात्री नेहा मिश्रा के गहने ग्वालियर से #झांसी के बीच हुए गायब, जीआरपी थाने में #FIR दर्ज, #उत्तर_प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली नेहा खजुराहो में शादी समारोह से लौट रही थी,… pic.twitter.com/ljZUjhW0Uj
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 9, 2023
बाथरूम में खाली पड़ा मिला बैग
चोरी की शिकायत के बाद आरपीएफ के जवानों ने पूरे कोच में तलाशी ली गई। इस दौरान महिला का बैग बाथरूम में पड़ा मिला। महिला ने अपने बैग को खोलकर देखा तो उसमें रखे सारे जेवर और नकदी चोरी हो गए थे। थाना जीआरपी ग्वालियर में महिला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही चोरों की तलाश में जुट गई है।