ताजा खबरराष्ट्रीय

ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोडीन आधारित कफ सिरप के अवैध कारोबार पर शिकंजा, 40.62 लाख रुपए और 1.61 करोड़ रुपए के आभूषण जब्त

जम्मू-कश्मीर। 13 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जम्मू ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई रईस अहमद भट और अन्य के खिलाफ कोडीन आधारित कफ सिरप (CBCS) की अवैध बिक्री और वितरण के मामले में की गई। छापों के दौरान, विभिन्न दस्तावेजी और डिजिटल साक्ष्य के अलावा 40.62 लाख रुपए की अज्ञात नकदी और 1.61 करोड़ रुपए के आभूषण बरामद हुए, जिन्हें जब्त किया गया है।

विदित हेल्थकेयर पर ईडी की नजर

इस जांच का एक प्रमुख केंद्र हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी विदित हेल्थकेयर है। अगस्त 2024 में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कोडीन सिरप की अवैध बिक्री के आरोप में विदित हेल्थकेयर के मालिकों में से एक नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। उनके निवास और दिल्ली में उनके सहयोगी के घर से 33.98 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अन्य नियंत्रित पदार्थ और 15.03 लाख रुपए नकद बरामद किए गए थे।

इन घटनाओं के बाद, ईडी ने हालिया छापेमारी में विदित हेल्थकेयर के परिसरों और संबंधित संपत्तियों की तलाशी ली। इसके अलावा, हरियाणा के पानीपत में नीरज भाटिया के पिता और वरिष्ठ भाजपा नेता, नीती सेन भाटिया के निवास पर भी छापा मारा गया।

कोडीन आधारित कफ सिरप का दुरुपयोग

भारत में कोडीन आधारित कफ सिरप का दुरुपयोग और अवैध वितरण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। जनवरी 2025 में, असम पुलिस ने कछार जिले में एक वाहन से 2 करोड़ रुपए मूल्य की 11,100 बोतलें कोडीन आधारित कफ सिरप जब्त कीं। इसी तरह, जुलाई 2024 में एनसीबी की मुंबई इकाई ने एक अंतर्राज्यीय ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए मुंबई में अवैध वितरण के लिए तैयार 3,000 बोतलें कोडीन आधारित कफ सिरप जब्त कीं।

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने भारत को मिलने वाली 1.82 अरब की मदद पर लगाई रोक, देखें लिस्ट में और किन देशों के नाम!

संबंधित खबरें...

Back to top button