रीवा लोकायुक्त की टीम ने घूसखोर पुलिस अधिकारियों को पकड़कर बेनकाब किया है। बता दें कि गोविंदगढ़ थाने के टीआई एस.एस. बघेल और एसआई परिहार को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। ये कार्रवाई बुधवार सुबह गोविंदगढ़ के विश्रामगृह में दबिश देकर की गई।
गोली चालन के एवज में मांगी थी घूस
जानकारी के अनुसार, गोविंदगढ़ क्षेत्र के खंडों में हाल ही में गोली चालन की घटना हुई थी। इस मामले में आरोपियों को बचाने के एवज में गोविंदगढ़ थाने के टीआई एस.एस. बघेल और एसआई परिहार ने 13 हजार की रिश्वत मांगी थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा मांगी गई रिश्वत की जानकारी रीवा लोकायुक्त को मिली थी। जिस पर योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए बुधवार की सुबह टीआई एसएस बघेल और एसआई परिहार को रंगे हाथों पकड़ा है।
रीवा : एसपी नवनीत भसीन ने रिश्वत मामले में थाना प्रभारी गोविंदगढ़ और उपनिरीक्षक परिहार को निलंबित किया.#RewaNews #Lokayukt #RewaSp #Govindgarh
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) November 10, 2021
एसपी ने की निलंबन की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने गोविंदगढ़ टीआई एस.एस. बघेल और एसआई परिहार को निलंबित कर दिया है।