
एंटरटेनमेंट डेस्क। रानी मुखर्जी का नाम उन दिग्गज अदाकाराओं में शुमार है, जो 90 के दशक से लेकर अब तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। एक्ट्रेस आज अपना 46वां जन्मदिम मना रहीं हैं। अपने करियर में रानी ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। इस दौरान उनका नाम कभी गोविंदा तो कभी आमिर के साथ जुड़ा। लेकिन जिसे रानी ने अपने दिल का राजा बनाया वह है आदित्य चोपड़ा। आज उनके इस खास दिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से।
पैदा होते ही एक्सचेंज हो गईं थीं रानी
रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था। रानी मुखर्जी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता राम मुखर्जी एक प्रोड्यूसर थे और मां कृष्णा मुखर्जी एक सिंगर। जब रानी पैदा हुई तो एक गलती हो गई थी। वे दूसरे बच्चे से एक्सचेंज हो गईं थीं। रानी की मां कृष्णा ने जैसे ही बच्चे को देखा उन्होंने गौर किया कि बच्ची की आंखें गहरी भूरी नहीं है। उन्होंने नर्स से कहा, ये मेरी बच्ची नहीं है। मेरी बेटी की आंखे कथ्थई हैं, जाओ उसे ढूंढ कर लाओ। वहीं दूसरी तरफ एक पंजाबी फैमिली को रानी सौंपी जा चुकी थीं। रानी की मां उस वॉर्ड में गईं और बेटी को वापस ले आईं।
कई फिल्मों में दिखाई दमदार अदाकारी
बॉलीवुड में उन्होंने अपनी शुरुआत ‘राजा की आएगी बारात’ से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से मिली। इस फिल्म के बाद रानी ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘नायक’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘साथिया’, ‘चलते चलते’, ‘एल ओ सी कारगिल’, ‘युवा’, ‘हम तुम’, ‘वीर-जारा’, ‘ब्लैक’, ‘बंटी और बबली’, ‘पहेली’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘बाबुल’, ‘तालाश’, ‘मर्दानी’, ‘हिचकी’ और ‘मर्दानी 2’ जैसी कई हिट फिल्में दी।
गोविंदा संग जुड़ चुका है नाम
अपने करियर में रानी का नाम कई बड़े एक्टर्स के साथ जुड़ा। साल 2000 में अभिनेत्री के गोविंदा के साथ अफेयर के खूब चर्चे रहे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की नजदीकियां फिल्म ‘हद कर दी आपने’ की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थीं। बताया जाता है कि इस बात की खबर जब गोविंदा की पत्नी सुनीता को मिली तब उन्होंने बगावत कर दी, जिसके बाद गोविंदा ने रानी को छोड़ दिया।
आमिर के साथ भी रहे अफेयर के चर्चे
आमिर खान के साथ भी रानी के अफेयर की खबरें आ चुकी हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 1998 में ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। लेकिन दोनों कलाकारों ने कभी अपने रिशते पर मीडिया में खुलकर बार नहीं की।
शादीशुदा आदित्य चोपड़ा से की शादी
आदित्य और रानी की लव-लाइफ काफी सीक्रेट रही है। दोनों ने अपने रिलेशनशिप की किसी को खबर तक नहीं लगने दी थी। रानी से शादी करने के लिए आदित्य ने अपनी पहली पत्नी पायल खन्ना से तलाक भी लिया था। कपल ने किसी को भनक लगे बिना एक-दूसरे को 12 साल तक डेट किया था। दोनों की दोस्ती की शुरुआत ‘वीर जारा’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने साल 2014 में इटली में गुपचुप शादी कर ली। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम अदिरा चोपड़ा है।
ये भी पढ़ें – अमेजन प्राइम वीडियो पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, 69 प्रोजेक्ट्स का किया ऐलान; स्त्री 2 से लेकर मिर्जापुर 3 का दिखेगा जलवा