ताजा खबरराष्ट्रीय

हरियाणा में बेटे ने माता-पिता को बेरहमी से पिटा, डंडे और लात-घूंसे से बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल

जींद। हरियाणा के जींद जिले के भुसलाना गांव से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बेटा अपने ही माता पिता को डंडे और लात-घूंसे मारता हुआ दिखाई दे रहा है। पोती ने यह देखा तो चुपके से पिटाई की वीडियो बनाने लगी लेकिन आरोपी ने उसे देखा लिया और उसे भी पीट दिया। माता-पिता के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें छुड़ाया। ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

बुजुर्ग सीना शेख व उसकी पत्नी रोशनी ने बताया कि उनके 2 बेटे हैं। उसके बड़े बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद बहू की भी मौत हो गई। बेटे की बीमारी पर लाखों रुपए खर्च किए थे। बड़े बेटे के बच्चों की परवरिश भी हम ही कर रहे हैं। उसके बाद से उसका छोटा बेटा कलीम व उसकी पत्नी उनको बंटवारे को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने झगड़े को शांत करने को लेकर मकान का आधा हिस्सा उनके नाम पर करवा दिया और जमीन में हिस्सा भी दिया है। जमीन के 3 हिस्से किए। एक हिस्सा बड़े बेटे, दूसरा छोटे और तीसरा उनके पास है। इस हिस्से को भी कलीम मांग रहा है, लेकिन हम उसे देना नहीं चाहते हैं। क्योंकि बड़े बेटे के बच्चों की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर है। सीना शेख ने कहा कि अगर कल को छोटा बेटा और बड़े बेटे के बच्चे उनके साथ धोखा कर गए तो वे कहां पर जाएंगे। अपनी जिंदगी को सही से गुजारने के लिए वे एक हिस्सा अपने पास रखना चाहते हैं। जिसको लेकर कलीम व उसकी पत्नी कई बार उनके साथ झगड़ा व मारपीट कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने मां-बाप होते हुए उसे हर बार माफ कर दिया।

डंडे से पिटाई की, ग्रामीणों ने छुड़ाया

बुधवार की रात को बेटे ने सभी हदें पार कर दीं। बेटे ने अपनी पत्नी के साथ ससुराल वालों को बुलाया और माता-पिता को डंडे, बिंडों, लात-घूंसों से बेहरमी से पीटा। उन्होंने छोड़ देने की काफी मिन्नतें की, लेकिन वो नही माने। जब बुजुर्गो ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी जान बचाई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

आरोपी के माता-पिता ने प्रशासन से मांग की कि बेटे, उसकी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद सफीदों सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- गोल्ड लवर्स के लिए खुशखबरी! 93 हजार से सीधे 55 हजार पर आएगा सोना, विशेषज्ञों ने की भविष्यवाणी

संबंधित खबरें...

Back to top button